नफरत फ़ैलाने पर न्यूज चैनलों पर कार्रवाई!

NBDSA-

NBDSA के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके सीकरी ने कहा कि हर अंतरधार्मिक विवाह को लव जिहाद कहना गलत है. जस्टिस सीकरी ने समाज में नफरत फ़ैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द खत्म करने वाले प्रोग्राम चलाने वाले तीन टीवी चैनलों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Action Against News Channels: न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड अथॉरिटी (NBDSA) ने 3 टीवी चैनलों पर दिखाए गए नफरती शो पर कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना और वीडियो हटाने का निर्देश जारी किया है. इनमें एंकर अमीश, अमन और सुधीर चौधरी के शो शामिल हैं. श्रद्धा वालकर मर्डर केस और रामनवमीं हिंसा पर दिखाए गए शो के लिए टाइम्स नाउ नवभारत पर एक लाख और न्यूज 18 इंडिया पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. आज तक को चेतावनी दी गई है. तीनों चैनलों को 7 दिन में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से विवादित वीडियो हटाने को कहा है.

NBDSA के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके सीकरी ने कहा कि हर अंतरधार्मिक विवाह को लव जिहाद कहना गलत है. जस्टिस सीकरी ने समाज में नफरत फ़ैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द खत्म करने वाले प्रोग्राम चलाने वाले तीन टीवी चैनलों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

NBDSA ने कहा कि समुदाय को टारगेट करना गलत

जस्टिस सीकरी ने हिदायत दी कि भविष्य में लव जिहाद शब्द का उपयोग बेहद सावधानी से करना चाहिए, इसका गैर जिम्मेदाराना उपयोग देश के सेक्युलर ढांचे को चरमरा सकता है. एक्टिविस्ट इंद्रजीत घोरपड़े ने कुछ चैनलों के खिलाफ NBDSA ने कहा कि मीडिया किसी भी मुद्दे पर शो कर सकता है, लेकिन किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के कृत्य के कारण पूरे समुदाय को टारगेट करना गलत है.

NBSDA क्या है?

What is NBSDA: न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDSA) को पहले न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन के नाम से जाना जाता था. यह निजी टेलीविजन समाचार, करंट अफेयर्स और डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग का प्रतिनिधित्व करता है. यह भारत में समाचार, समसामयिक मामलों और डिजिटल ब्रॉडकास्टर्स का प्रतिनिधि है. इसका मकसद समाचार प्रसारण में हाई स्टैंडर्ड, एथिक्स और रिचुअल्स को स्थापित करना है. ताकि ब्रॉडकास्टर्स के खिलाफ या उनसे जुड़ी शिकायतों पर सही फैसला हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *