Site icon SHABD SANCHI

पीएम मोदी दैवीय शक्ति के प्रतीक! कांग्रेस नेता के बयान से हड़कंप

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ में ऐसी बातें कह दी हैं जिसके बाद कांग्रेस उनके खिलाफ हो गई है. आचार्य प्रमोद हाल ही में पीएम मोदी से मिले हैं.

Acharya Pramod PM Modi News: कांग्रेस के खिलाफ बयान देकर सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के एक बयान ने कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका दे दिया है. आचार्य प्रमोद ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में ऐसी बातें कह दी हैं जो कांग्रेस के बर्दाश्त से बहार है. दरअसल हाल में ही आचार्य प्रमोद की पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात हुई. जिसके बाद कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए इस मुलाकात की बात कही और पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर डाली।

आचार्य प्रमोद ने पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

Acharya Pramod On PM Modi: दरसल आचार्य प्रमोद की पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को लेकर अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडलर से बयान जारी किए. आचार्य प्रमोद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा-

मैं पहली बार पीएम मोदी से मिला, उनसे मिलकर मुझे आभास हुआ कि उनमे दैवीय शक्तियां हैं. पीएम मोदी दैवीय शक्ति के प्रतीक हैं. “मेरी पहचान सनातन के सेवक के रूप में है। मैं भारत के साथ हूं, सनातन के साथ हूं। सनातन वह धर्म है जो सत्य है और शाश्वत है।”

दरअसल आचार्य प्रमोद पीएम मोदी को ”श्री कल्कि धाम” शिलान्यास समारोह को लेकर पीएम मोदी को आमंत्रित करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन ये मुलाकात कोंग्रेसियों को नहीं पच पाई.

https://twitter.com/SachinS67433240/status/1753350368577380848

आचार्य प्रमोद के इस बयान के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया, लोग सवाल करने लगे कि उन्हें पीएम मोदी से मिलने जाने की क्या जरूरत थी. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘भारत के प्रधानमंत्री से मिलना कोई गुनाह नहीं है, उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित करना भी कोई गुनाह नहीं है और अगर यह गुनाह है तो मैं इसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं.

Exit mobile version