Acharya Kishore Kunal Death: पटना महावीर मंदिर के सचिव पूर्व IPS Acharya Kishore Kunal का Heart Attack से निधन

Kishore Kunal Kaun The, Acharya Kishore Kunal Death

Kishore Kunal Kaun The, Acharya Kishore Kunal Death : साल 2024 खत्म होने वाला है, ऐसे में बिहार से एक दुखद घटना सामने आई है। आपको बता दें कि पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का रविवार की सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। हृदय गति रुकने के बाद उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आचार्य किशोर कुणाल ने आईपीएस से इस्तीफा देकर समाज सेवा का काम शुरू कर दिया था। उनका निधन राज्य के लिए बड़ी क्षति है। आपको बता दें कि किशोर कुणाल मुजफ्फरपुर के बरुराज के रहने वाले थे। वे एक सख्त आईपीएस अधिकारी के तौर पर जाने जाते थे। किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी बरुराज गांव में ही हुई थी।

सोमवार को होगा अंतिम संस्कार | Acharya Kishore Kunal Death

निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया, जहां श्रद्धांजलि देने के लिए लोग आ रहे हैं। अब तक मंत्री और समधी अशोक चौधरी, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी। मिली जानकारी के मुताबिक आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। आपको बता दें कि आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी, पप्पू यादव, तेज प्रताप यादव, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार समेत राज्य के कई दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि ‘पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन दुःखद है।वे एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील अधिकारी थे। उनके निधन से प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

सामाजिक क्षेत्र में उनके कार्यों को याद किया जाएगा: विजय कुमार सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लिखा कि ‘महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष, राम मंदिर न्यास के सदस्य पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल जी के हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन की दुखद खबर मिली है. धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को सदैव याद किया जाएगा। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके शोकाकुल परिवार और शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

सम्राट चौधरी ने शोक संवेदना व्यक्त की

सम्राट चौधरी ने लिखा कि ‘पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल जी के हृदयाघात से निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। किशोर कुणाल जी ने धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके जाने से बिहार को गहरा आघात लगा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *