Site icon SHABD SANCHI

MP: रेप पीड़िता का वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

ujjain rape case

ujjain rape case

Ujjain Koyla Phatak Rape Case: एसपी ने कहा कि आरोपी सलीम ने व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वीडियो शेयर किया है. जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया, उन सभी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सलीम के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस उसके पुराने रिकार्ड भी खंगाल रही है. इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पूरी वारदात किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं है. 
Action on Ujjain rape case viral video: 4 सितंबर को उज्जैन में हुई रेप की वारदात का वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने नागदा से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम के तौर पर की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी वीडियो बनाने वाला नागदा की बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। वीडियो वायरल करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि वीडियो बनाने और वायरल करने वाले आरोपी मोहम्मद सलीम को उसी के घर से गिरफ्तार किया है. साथ ही जिस फ़ोन से उसने वीडियो बनाया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है. 

एसपी ने कहा कि आरोपी सलीम ने व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वीडियो शेयर किया है. जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया, उन सभी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सलीम के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस उसके पुराने रिकार्ड भी खंगाल रही है. इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पूरी वारदात किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं है. पुलिस उन लोगों को भी बयान के लिए बुला सकती है जिन्होंने वीडियो वायरल किया था. एसपी के मुताबिक आरोपी पर फ़िलहाल अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने को लेकर आरोप लगे हैं. जांच की जा रही है कि सलीम वारदात में शामिल था या नहीं।

इसे भी पढ़ें:-MP: सड़क किनारे महिला से रेप, दूसरा व्यक्ति बना रहा था वीडियो

बस से उतरकर बनाया वीडियो

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि सलीम 4 सितंबर को नागदा से आई बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था. यहां से वह पेट्रोल पंप की तरफ गया. इसी बीच महिला से हो रहे दुष्कर्म का वीडियो बना लिया। मामला सामने आने के बाद आरोपी लगातार जगह बदल रहा था. शुक्रवार को उसने तीन बार जगह बदली। वह रतलाम, मंदसौर और फिर नागदा गया. देर रात पुलिस उसे गिरफ्तार कर उज्जैन पहुंची।

Exit mobile version