Bhopal News: पीड़ित युवक का कहना है कि उस पर शराब तस्करी करने का दबाव बनाया गया. मना करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। युवक का कहना है कि उसके ऊपर पेशाब भी की गई है. पीड़ित युवक का कहना है कि पुलिस ने साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है.
Bhopal News in Hindi: भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में शराब तस्करी के लिए मना करने पर चार युवकों द्वारा एक टैक्सी ड्राइवर को अगवा कर बंधक बनाने और बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि आरोपियों ने उसके ऊपर पेशाब भी किया। पुलिस ने इस गंभीर वारदात में केवल साधारण मारपीट का केस दर्ज किया है।
फरियादी देवेंद्र लोधी (33) निवासी रोहित नगर टैक्सी चालक है। उन्होंने उसने बताया कि बुधवार रात वह आकृति ईको सिटी के पास से पैदल घर लौट रहा था। तभी तरुण पारछे नामक युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां आया। आरोप है कि चारों ने गालियां देते हुए मारपीट की और जबरन बाइक पर बैठाकर पंचशील नगर स्थित एक मकान में ले गए। वहां उस पर शराब तस्करी करने का दबाव बनाया गया। मना करने पर आरोपियों ने उसे बेहोश होने तक पीटा। पीड़ित ने बताया कि उसके ऊपर पेशाब भी किया गया और होश में आने पर धमकी दी गई कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
पीड़ित देवेंद्र ने बताया कि वह आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पहले टीटी नगर थाने पहुंचा था। वहां पुलिस ने शिकायत सुनने के बाद कहा कि जहां से तुम्हे उठाया गया, वहीं एफआईआर दर्ज होगी। इसके बाद वह शाहपुरा थाने पहुंचा, जहां मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने साधारण मारपीट का केस दर्ज किया।
देवेंद्र के खिलाफ भी पूर्व से भी दर्ज हैं केस
वहीं शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि फरियादी के बताए अनुसार एफआईआर दर्ज की है। देवेंद्र के खिलाफ भी पूर्व से भी केस दर्ज हैं। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है।