रीवा में हत्या के प्रयास का इनामी आरोपी गिरफ्तार

attempted murder

Accused carrying reward for attempted murder arrested in Rewa: रीवा जिले की अमहिया पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नगर पुलिस अधीक्षक- डॉ. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। घटना 27 मई 2025 को रात में लोटस टावर के सामने मेन रोड, खुटेही में हुई थी।

फरियादी दीपक पाण्डेय पर अंकुल तिवारी और अन्य आरोपियों ने लोहे की रॉड और बेल्ट से मारपीट की थी, जिससे वह बेहोश हो गए। हमलावर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में थाना अमहिया में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की और अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान मुख्य आरोपी अंकुल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *