Site icon SHABD SANCHI

Swati Maliwal Case: पुलिस ने मुख्य आरोपी बिभव कुमार को हिरासत में लिया

Swati Maliwal case

Swati Maliwal case

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सीएम हाउस से ही दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पुलिस की टीम उन्‍हें मुख्‍यमंत्री आवास में मौजूद पिछले दरवाजे से अपने साथ ले गई. स्‍वाति मालीवाल मारपीट मामले में हिरासत में लिए गए बिभव कुमार को सिविल लाइन पुलिस थाना लाया गया है.

स्‍वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और मुख्‍य आरोपी बिभव कुमार को दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. स्‍वाति मालीवाल 13 मई को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए सीएम के आवास पर गई थीं. आरोप है कि वहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उनके साथ न केवल बदसलूकी ही नहीं बल्कि मारपीट भी की थी. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने स्‍वाति मालीवाल से मुलाकात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी. बाद में बिभव कुमार के खिलाफ गैरजमानती धारा समेत आईपीसी के अन्‍य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस बिभव कुमार की तलाश कर रही थी.

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सीएम हाउस से ही दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पुलिस की टीम उन्‍हें मुख्‍यमंत्री आवास में मौजूद पिछले दरवाजे से अपने साथ ले गई. स्‍वाति मालीवाल मारपीट मामले में हिरासत में लिए गए बिभव कुमार को सिविल लाइन पुलिस थाना लाया गया है. निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, पहले उनका मेडिकल कराया जाएगा और फिर सक्षम मजिस्‍ट्रेट के समक्ष पेश कर कस्‍टडी मांगी जाएगी, ताकि बिभव कुमार से घटना के बारे में पूछताछ की जा सके. बता दें कि इस मामले में आरोपी बिभव पर आईपीसी की धारा 354 भी लगाई गई है जो कि गैरजमानती है.

Exit mobile version