वंदे भारत के ट्रैक पर सिलेंडर, साइकिल और मुर्गा रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

PRAYAGRAJ

Gulzar Indian Hacker Arrested: आरोपी के वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें वह ट्रैक पर जीवित मुर्गा चिपकाता है, सिलेंडर और पत्थर रखता नजर आ रहा है. आरोपी की पहचान नवाबगंज निवासी, गुलजार (22) के रूप में की गई है. उसने 10वीं तक पढ़ाई की है. रेलवे पुलिस ने बताया कि उसका यूट्यूब पर गुलजार इंडियन हैकर (Gulzar Indian Hacker) नाम से चैनल है. जिसमें 2 लाख 36 हजार फॉलोवर हैं.

Gulzar Indian Hacker Arrested: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर एक युवक ने सिलेंडर, पत्थर, साइकिल आदि रख दिए. उसने ये हरकतें रील बनाने के लिए की। ट्रेन जब ट्रैक से गुजरी तो पत्थर दूर जा गिरा। पुलिस का मानना है कि ट्रैक पर रखी चीजों से ट्रेन पटरी से नीचे जा सकती थी. शुक्रवार 2 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने कहा कि यूट्यूब पर दोस्तों के उकसाने और लाइक्स के चक्कर में वह वीडियो बना रहा था।.

हालांकि उसके वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें वह ट्रैक पर जीवित मुर्गा चिपकाता है, सिलेंडर और पत्थर रखता नजर आ रहा है. आरोपी की पहचान नवाबगंज निवासी, गुलजार (22) के रूप में की गई है. उसने 10वीं तक पढ़ाई की है. रेलवे पुलिस ने बताया कि उसका यूट्यूब पर गुलजार इंडियन हैकर (Gulzar Indian Hacker) नाम से चैनल है. जिसमें 2 लाख 36 हजार फॉलोवर हैं.

आरोपी सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए ट्रेन के आगे स्टेप्लाइजर, साइकिल, स्टोव, कूलर, रखकर वीडियो बनाता है. एक युवक ने X पर रेलवे और पुलिस अफसरों को टैग किया। मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी नवाबगंज का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. कुछ घंटे बाद ही घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

रेलवे एक्ट 153 के तहत मुकदमा दर्ज

गंगानगर डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि RPF ने धारा 145/147 रेलवे एक्ट 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उससे लंबी पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किसी के इशारे पर तो इस तरह की हरकते नहीं कर रहा था. इसके पीछे सिर्फ रील बनाना या फिर कोई और साजिश है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *