Site icon SHABD SANCHI

Jandhan Yojana के तहत खाता धारकों का खाता हो सकता है बंद ,जल्दी कराएं Re-KYC

Jandhan Yojana Re-KYC

Jandhan Yojana Re-KYC

Jandhan Yojana Re-KYC: भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खुले बैंक खातों के लिए री-केवाईसी (Re-KYC) कराना अनिवार्य है। बैंकों ने खाता धारकों को 30 सितंबर 2025 तक अपनी केवाईसी (KYC) अपडेट करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर खाता बंद होने का जोखिम हो सकता है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्यूंकि हम आपको Jandhan Yojana के Re-KYC करवाने के सबसे सिंपल टिप्स बताएंगे जिससे आपका काम आसान हो जायेगा।

Re-KYC न कराने से क्या लाभ मिलेगा

यदि खाता धारक 30 सितंबर 2025 तक अपनी केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं करते, तो बैंक उनके खातों को बंद कर सकता है। इससे खाता धारक इन सुविधाओं से चूक सकते हैं:

री-केवाईसी कैसे कराएं?

जन धन योजना (Jandhan Yojana) के खाता धारक ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से अपनी केवाईसी (KYC) अपडेट कर सकते हैं:

बैंक शाखा में जाकर:

ऑनलाइन प्रक्रिया:

Re-KYC कराने के लिए जरूरी दस्तावेज

Exit mobile version