Site icon SHABD SANCHI

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में बेसमेंट ना बनवाये वरना हो जायेगा बंटाढार, जानिए बेसमेंट से जुड़े असली भूतिया किस्से

Do not build a basement in your house

Do not build a basement in your house

Do not build a basement in your house: आजकल बढ़ती आबादी और जगह की किल्लत के चलते हर कोई अपने घर में बेसमेंट बनवाने की सोचता है। पार्किंग हो या स्टोरेज, बेसमेंट लगता है सस्ता और आसान समाधान। लेकिन वास्तु शास्त्र के जानकारों की चेतावनी है – गलती से भी घर में बेसमेंट न बनवाएं! यह न सिर्फ आर्थिक तबाही लाता है, बल्कि भूत-प्रेतों की दुनिया को आमंत्रित कर देता है, जिससे परिवार पर भयानक संकट मंडराने लगते हैं। एक हालिया सर्वे में 70% वास्तु विशेषज्ञों ने इसे ‘घर का सबसे बड़ा अभिशाप’ बताया है। आइए, जानते हैं इस भयावह सच्चाई को।

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेसमेंट में होता है नकारात्मक ऊर्जा का वास

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेसमेंट पूरी तरह जमीन के नीचे होने से सूर्य की रोशनी और ताजी हवा का अभाव रहता है। यह जगह नकारात्मक ऊर्जा (नेगेटिव एनर्जी) को आकर्षित करती है, जो भूत-प्रेतों के लिए परफेक्ट ‘आश्रय’ बन जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जहां अंधेरा और ठंडक हो, वहां नकारात्मक शक्तियां आसानी से बस जाती हैं। दक्षिण या पश्चिम दिशा में बेसमेंट बनवाना तो बिल्कुल वर्जित है – इससे धन हानि, रोग और व्यापार में डूबने जैसी आपदाएं आती हैं। अगर गलती से भी बीचों-बीच या दक्षिणी हिस्से में बन गया, तो घर में अजीब सी फुसफुसाहटें, रातों में ठंडक और अचानक बीमारियां शुरू हो जाती हैं. एक वास्तु विशेषज्ञ ने बताया, “बेसमेंट बनवाने से पहले सोच लें। यह न सिर्फ शारीरिक-मानसिक परेशानियां लाता है, बल्कि परिवार के सदस्यों पर अदृश्य शक्तियों का बोझ डाल देता है। कई मामलों में लोग घर छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं।”

बेसमेंट की असली डरावनी कहानियां

Exit mobile version