वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में बेसमेंट ना बनवाये वरना हो जायेगा बंटाढार, जानिए बेसमेंट से जुड़े असली भूतिया किस्से

Do not build a basement in your house

Do not build a basement in your house: आजकल बढ़ती आबादी और जगह की किल्लत के चलते हर कोई अपने घर में बेसमेंट बनवाने की सोचता है। पार्किंग हो या स्टोरेज, बेसमेंट लगता है सस्ता और आसान समाधान। लेकिन वास्तु शास्त्र के जानकारों की चेतावनी है – गलती से भी घर में बेसमेंट न बनवाएं! यह न सिर्फ आर्थिक तबाही लाता है, बल्कि भूत-प्रेतों की दुनिया को आमंत्रित कर देता है, जिससे परिवार पर भयानक संकट मंडराने लगते हैं। एक हालिया सर्वे में 70% वास्तु विशेषज्ञों ने इसे ‘घर का सबसे बड़ा अभिशाप’ बताया है। आइए, जानते हैं इस भयावह सच्चाई को।

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेसमेंट में होता है नकारात्मक ऊर्जा का वास

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेसमेंट पूरी तरह जमीन के नीचे होने से सूर्य की रोशनी और ताजी हवा का अभाव रहता है। यह जगह नकारात्मक ऊर्जा (नेगेटिव एनर्जी) को आकर्षित करती है, जो भूत-प्रेतों के लिए परफेक्ट ‘आश्रय’ बन जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जहां अंधेरा और ठंडक हो, वहां नकारात्मक शक्तियां आसानी से बस जाती हैं। दक्षिण या पश्चिम दिशा में बेसमेंट बनवाना तो बिल्कुल वर्जित है – इससे धन हानि, रोग और व्यापार में डूबने जैसी आपदाएं आती हैं। अगर गलती से भी बीचों-बीच या दक्षिणी हिस्से में बन गया, तो घर में अजीब सी फुसफुसाहटें, रातों में ठंडक और अचानक बीमारियां शुरू हो जाती हैं. एक वास्तु विशेषज्ञ ने बताया, “बेसमेंट बनवाने से पहले सोच लें। यह न सिर्फ शारीरिक-मानसिक परेशानियां लाता है, बल्कि परिवार के सदस्यों पर अदृश्य शक्तियों का बोझ डाल देता है। कई मामलों में लोग घर छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं।”

बेसमेंट की असली डरावनी कहानियां

  • दिल्ली का ‘भूतिया बंगला’: राजधानी के एक पॉश इलाके में रहने वाले व्यापारी ने 2023 में गलती से दक्षिणी बेसमेंट बनवाया। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन छह महीने बाद परिवार ने रातों में अजीब आवाजें सुनीं – जैसे कोई फुसफुसा रहा हो। बेटी को बार-बार बुरे सपने आने लगे, पिता का व्यापार डूब गया। वास्तु एक्सपर्ट ने जांच की तो पता चला, बेसमेंट की नेगेटिव एनर्जी ने भूतिया प्रभाव पैदा कर दिया था। अब वो घर खाली पड़ा है, और पड़ोसी इसे ‘भूतिया बेसमेंट’ कहते हैं।
  • मुंबई का भूतिया पार्किंग बेसमेंट: ऐसे कई रेस्टोरेंट और लाउंज है जो पार्किंग के नाम अपर बेसमेंट बनवाते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता की ये भले ही बेसमेंट को पार्किंग की तरह इस्तेमाल किया जा रहा हो, लेकिन उस बेसमेंट में पार्किंग मन खड़ी गाड़ियों के साथ साथ कुछ नकारात्मक शक्तियां भी मौजूद होती हैं. और ऐसा ही हुआ मुंबई के एक अपार्टमेंट में जहा बेसमेंट को पार्किंग के तौर पर बनवाया गया लेकिन वास्तु के नियमों के विपरीत जा कर जिसका खामियाज़ा अपार्टमेंट के किरायदारों को भुगतना पड़ा. इस बात का खुलासा तब हुआ जब लिफ्ट अपने आप बंद होने लगी, पार्किंग से किसी के चिल्लाने की रोने की आवाज़ें आने लगी. और एक काली परछाई जो उस अपार्टमेंट में रहने वाले कई परिवारों ने बेसमेंट में भटकते हुए देखी। धीरे धीरे यह सिलसिला बढ़ता गया और किरायदार एक एक कर के अपार्टमेंट खली करके जाने लगे. अपार्टमेंट के मालिक ने जब सच जानने के लिए पंडित और तांत्रिकों का सहर लिया तब पट अचला की इस बेसमेंट में आत्माओ का कब्ज़ा है और वो इस जगह पर किसी और को नहीं रहने देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *