Site icon SHABD SANCHI

रीवा में सीवर लाइन प्रोजेक्ट के गड्ढों से हादसे, बाइक सवार दंपति घायल

sewer line project in Rewa

sewer line project in Rewa

Accidents due to potholes of sewer line project in Rewa: शहर में चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गड्ढे अब लोगों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं। मंगलवार सुबह महाजन टोला में एक दंपति, शंकर दयाल पटेल और उनकी पत्नी सविता, बाइक सहित गड्ढे में गिर गए। दोनों को चोटें आईं।

हादसा उस समय हुआ जब दंपति संजय नगर से गुलाब नगर की ओर जा रहा था। शंकर दयाल ने बताया कि एक जेसीबी से बचने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। बाइक गड्ढे में फंस गई, लेकिन दंपति ने किसी तरह खुद को बचा लिया। शंकर के पैर में और सविता को मामूली चोटें आईं। सविता ने ठेकेदारों की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि गड्ढों के आसपास न तो डिवाइडर हैं और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम।

Exit mobile version