Rewa News: कॉलेज चौराहे के समीप फ्लाई ओवर के पास दो बाइकों में भिड़ंत, घायल महिला की गई जान

Accident near college intersection in Rewa

Accident near college intersection in Rewa: रीवा शहर में कॉलेज चौराहे के समीप स्थित फ्लाई ओवर के पास दो बाइक की भिड़ंत में एक महिला की जान चली गई। मौत हो गई। हादसा न्यायालय से वापस जाते समय हुआ। परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले सड़क दुर्घटना में मृतिका के बेटे की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना को लेकर न्यायालय में मृतिका बतसिया साहू अपने परिजनों के साथ साथ बयान देने आई थी। वह अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर वापस जा रही थी। तभी सामने से आ रही बाइक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में महिला के सिर पर गंभीर चोट के कारण उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतिका बतसिया साहू गढ़ थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव की निवासी बताई गई है।

मृतिका के परिजनों ने बताया कि 21 जनवरी को बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर न्यायालय में मृतिका बयान देने के लिए आई थी। लेकिन बयान नहीं हुआ और अगले दिन की डेट दे दी गई। जिसके चलते वह अपने भतीजे के यहां जा रही थी। तभी कॉलेज चौराहे के समीप स्थित फ्लाई ओवर के पास हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *