मंदसौर। एमपी के मंदसौर जिला स्थित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे में बुधवार की आधी रात बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दिल्ली के तीन लोगो की मौत हो गई है। जानकारी के तहत मेलखेड़ा-बरडिहा पुना के बीच एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली का एक परिवार पूणे से दिल्ली दो कारों में लौट रहा था। एक्सप्रेस-वे पर उनकी फॉच्यूनर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है।
वाहन सवार तीन की मौत
एक्सप्रेस-वे पर हुए इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि फॉच्यूनर गाड़ी में कवरलाल, रोशन और सुरेन्द्र सवार थें। उनकी गाड़ी तेज रफ्तार के बीच रेलिंग से टकरा गई और कार पलटा खाते हुए नीचे जा गिरी। दूसरी गाड़ी में जा रहे लोगो को जब कोई लोकेशन नही मिली तो वे मंदसौर पुलिस कंट्रोल रूप से संपर्क किए। पुलिस और परिजन मौके पर पहुचे तो तीनों लोगो की मौत गाड़ी के अंदर हो चुकी थी। पुलिस हादसे को लेकर अब जांच कारवाई कर रही है।