Site icon SHABD SANCHI

Accident in Bijnor: सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

Accident in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार देर रात स्कार्पियों कार की तेज रफ़्तार चार जिंदगियों पर भारी पड़ गई . हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए .

यह भी पढ़े :Jharkhand Election 2024 Result : झारखंड के परिणाम ने चौंका रहें, जीत की दहलीज पर JMM गठबंधन

बिजनाैर जनपद के नहटौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में एक ही परिवार के दो बच्चो व दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मेला देखकर लौट रहा था परिवार

आपको बता दे कि शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी सुल्तान (35) पुत्र असरफ अली अपनी पत्नी गुलअफ्सा (28), पुत्री अनादिया (8 दिन), अलिशा (6), पुत्र शाद (5), बहन चांद बानो (35) और भांजी अदिबा (14 ) के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गया था। रात करीब 11 बजे वे घर लौट रहे थे। इसी दाैरान परिवार हादसे का शिकार हो गया।

स्कूल के निकट हुआ हादसा

गौरतलब है कि नहटौर कोतवाली रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों पुत्रियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी देखें :https://youtu.be/wUVm5CjdeUc?si=sSzI6K6MIQJLU12J




Exit mobile version