Hathras Stampede: हाथरस के फुलरई गांव में सत्संग के बाद बड़ा हादसा हुआ. सत्संग खत्म होने के बाद जब सत्संग स्थल से भीड़ निकल रही थी उसी वक्त दूसरी तरफ से बाबा का काफिला निकालने के लिए रोका तभी भीड़ भड़क गई. कुछ ही देर में भीड़ भगदड़ में बदल गई. इस घटना में खबर लिखे जाने तक 130 लोगों की मृत्यु कि खबर है, कई के हालत अभी भी गम्भीर है. ऐसे में मृत लोगों कि संख्या अभी और बढ़ सकती है.
पोस्टमार्टम हाउस भेजे गए 100 से जायद शव
स्थानीय इनपुट के अनुसार अभी तक 100 से ज्यादा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा चुके हैं। मृतकों में 25 से अधिक लोग एटा से बताए जा रहे हैं। हादसे के फौरन बाद फीरोजाबाद से 2 डॉक्टरों कि टीम,पाँच एम्बुलेंस और एक वाहन को मौका पर भेजा गया है.
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टीम इंडिया का टी20 प्रारूप में कप्तान? डालें दावेदारों पर एक नज़र
हाथरस हादसा (Hathras Stampede) पर मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की
CM Yogi Adityanath ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये कि आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री स्वयं ही घटना के पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं,दो मंत्री-मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा है.
सीएम योगी ने ली हादसे कि जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे (Hathras Stampede) की जानकारी ली है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों को शीघ्र ही अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने कि कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.