एमपी के खंडवा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, 11 श्रद्धालुओं की मौत, अंतिम संस्कार में पहुच रहे सीएम

खंडवा। दुर्गा पूजा पूरी करने के बाद गुरूवार की शाम गाते-नाचते हुए तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने पहुचे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी की गहराई में पलट गईं। इस घटना में 8 बच्चियों समेत 11 लोगो की मौत हो गई। यह घटना खंडवा जिले के पंधाना के जामली गांव में घटी हैं। बताया जा रहा है कि राजगढ़ गांव के पाडला फाटा फलिया से लोग देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से अर्दला तालाब पहुंचे थे। यहां ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने के कारण उस में सवार 35 से 40 आदिवासी बच्चे-युवा और महिला-पुरुष पानी में डूब गए। इनमें से करीब 10 लोग तैरकर बाहर आ गए। बाकी को ग्रामीण और रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। ट्रैक्टर ड्राइवर दीपक किराड़े फरार है।

उत्साह में हो गया हादसा

बताते है कि यह हादसा अत्याधिक उत्साह में हो गया। ट्रैक्टर को तालाब के अंदर श्रृद्धालु और ड्राइवर लेकर चले गए, उन्हे पानी का अंदाजा नही था। जिसके चलते ट्राली और ट्रैक्टर पलट गया। मृतकों में ज्यादातर बच्चे है। ट्रैक्टर-ट्राली में दब जाने के कारण वे बाहर नही निकल पाए और उनकी मौत हो गई। हादसे को लेकर बताया जाता है कि तालाब में नीचे उतराने के दौरान पहले ट्राली पलटी और फिर ट्रैक्टर उनके उपर गिर गया। पानी में डूबे लोग तैर कर बाहर आ गए, तो वही कुछ लोगो ने पानी में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाल लिए, जबकि ट्रैक्टर के नीचे दबने के कारण अब तक में 11 लोगो की मौत हो गई। तीन लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उनकी हालात भी नाजुक बनी हुई है।

गांव में पसरा मातम, नही जले चूल्हे

फाटा फलिया गांव में आदिवासी परिवार के लोगो की बस्ती है। तकरीबन 35 से 40 आदिवासी परिवार यहां निवास करता है। वे सभी 9 दिनों तक दुर्गा प्रतिमा स्थापित करके पूजा-अर्चना करते रहे, तो वही गुरूवार की शाम गाते-बजाते प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब में पहुचे थें। इस हादसे के बाद जंहा आदिवासी बस्ती में मातम पसरा हुआ है और रोने एवं चीखने की आवाजे आ रही है वही 40 परिवारों के घरों में चूल्हे नही जले।

पीएम और सीएम ने जताया शोक

खंडवा में हुई इस दिल को दहला देने वाली घटना पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयादशमी के अवसर पर खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग घटनाओं में नागरिकों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुरूख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति और प्रभावित परिवारों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

प्रभावित परिवारों को सहायता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नई दिल्ली प्रवास में दोनों जिले की घटनाओं की जानकारी प्राप्त होते ही उज्जैन और खण्डवा कलेक्टर को इन घटनाओं में दिवंगत नागरिकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम जामली में ट्रेक्टर-ट्राली दुर्घटना में 11 लोगों के निधन का समाचार प्राप्त हुआ है। इसी तरह उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में ग्राम नरसिंगा में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे दो लोगों की मृत्यु का समाचार मिला है। इन घटनाओं के पश्चात आवश्यक राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

अंतिम संस्कार में पहुचेगे सीएम

जो जानकारी आ रही है उसके तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा जिले के पंडाला गांव पहुचेगे। यहा वे मृतकों को श्रद्धाजलि देगे तथा मृतक परिवार से मिलकर शोक संवदेना व्यक्त करेगे। सीएम का कार्यक्रम तय होने पर स्थानिय प्रशासन तैयारी में जुट गया है। तो वही बस्ती पहुच मार्ग को दुरस्थ करने का काम प्रशासन कर रहा है, हांलाकि इस दौरान प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा और बस्ती के लोग यह कहते हुए काम रोकने लगे कि जब अभी तक सड़क नही थी तो अब क्यों बना रहे है। मुख्यमंत्री न आते तो गांव में सड़क न बनती। उन्हे पुलिस के अधिकारी समझाइस देने में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *