Site icon SHABD SANCHI

आप भी Air Conditioner को बार-बार करते हैं ऑन-ऑफ? तो हो जाइए सावधान

AC Tips and Tricks

AC Tips and Tricks

AC Tips and Tricks: इस बात में तो कोई शक नहीं है कि एसी में कमाल का आराम मिलता है, लेकिन इन दिनों गर्मी इतनी ज्यादा है कि एसी भी जवाब दे रहे हैं। हीटवेब के कारण एसी के कंप्रेसर पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है और इसी वजह से लगातार एसी में आग लगने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच लोग भी अपने एसी को बार-बार ऑन-ऑफ करते रहते हैं ताकि ज्यादा बिल नहीं आए लेकिन क्या आप जानते हैं एसी को बार-बार ऑन-ऑफ करना किसी खतरे से कम नहीं है। आइए जानते हैं कैसे?

AC Tips and Tricks

ये भी पढ़ें: माउस जिगलर टेक्नोलॉजी से कर्मचारी लगाते थे चूना, कंपनी ने फिर ये किया!

कितनी देर पर बंद करना चाहिए AC?

एसी को अगर लंबे समय तक ऑन रखते हैं तो कंप्रेसर के ओवरहीट होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है। इसलिए एसी को बहुत लंबे देर के लिए ऑन नहीं रखना चाहिए। जिन लोगों के घरों में एसी है, उनमें से बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि कितनी देर चलाने के बाद AC को बंद करना चाहिए। एक एसी एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप लंबे समय तक एसी चला रहे हैं तो याद से इसे हर एक से दो घंटे में 5-7 मिनट के लिए बंद करना चाहिए। इससे एसी का कंप्रेसर तेजी से गर्म नहीं होगा और तेज गर्मी में आग लगने का खतरा भी नहीं रहता है।

AC Tips and Tricks

ये भी पढ़ें: कूलर को हो एसी बनाना तो ये ट्रिक जरूर आजमाना!

क्यों लग रही है आजकल AC में आग?

ज्यादा लंबे समय तक एसी चलाने से तो कंप्रेसर पर असर पड़ता ही है, लेकिन इसके अलावा ओवरहीटिंग का खतरा तब भी रहता है अगर आपका कंप्रेसर बहुत पुराना हो गया हो। जरूरत से ज्यादा पुराने एसी का कंप्रेसर गर्मी के मौसम में ज्यादा गर्म हो सकते हैं। समय पर कंप्रेसर की केयर और जरूरत के हिसाब से रिप्लेसमेंट बहुत जरूरी है।

AC Tips and Tricks

ये भी पढ़ें: Hyundai IPO : India मे ऐतिहासिक कदम, बनेगा भारत का सबसे बड़ा IPO

वहीं, कंडेनसर कॉइल्स की सफाई, फिल्टर क्लीनिंग रेफ्रिजरेंट लेवल की जांच होना भी एसी केयर का जरूरी हिस्सा है। साथ ही कंप्रेसर के आसपास अच्छा वेंटिलेशन हो तो एसी को कमरा कूल करने के लिए कम मेहनत करनी पड़ती है।

Exit mobile version