ABVP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रीवा के प्रो. रघुराज तिवारी का अधिवेशन में सम्मान एवं पदभार ग्रहण

ABVP new national president Prof Raghuraj Tiwari during oath and felicitation ceremony

Prof. Raghuraj Tiwari of Rewa assumed the charge as the new National President of ABVP: देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में रीवा के प्रोफसर रघुराज किशोर तिवारी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह पहली बार है जब विंध्य क्षेत्र से किसी कार्यकर्ता को ABVP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। शुक्रवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में शुरू हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रो. रघुराज किशोर तिवारी को औपचारिक रूप से यह जिम्मेदारी दी गई तथा उनका भव्य सम्मान किया गया।

इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ ने अधिवेशन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कई कैबिनेट मंत्री, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। देश भर से आए लगभग 1500 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में भाग ले रहे हैं।

जहां शिक्षा, समाज, पर्यावरण, बांग्लादेशी घुसपैठिए और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की चुनौतियों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। बतादें कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रघुराज किशोर तिवारी लंबे समय से ABVP से जुड़े हैं और वर्तमान में रीवा के शासकीय एजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *