Mauganj MLA Pradeep Patel को पड़ी गालियां, समर्थक को दी जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

Mauganj MLA Pradeep Patel

Abusing and using abusive words to Mauganj MLA Pradeep Patel: रीवा। मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल [Mauganj BJP MLA Pradeep Patel] को गाली देने और अपशब्दों का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम के बाद देवरा महादेवन कांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। धमकी देने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि देवरा निवासी 24 साल के कार्तिकेय तिवारी के फोन पर गांव के ही गयाशुद्दीन अंसारी उर्फ राजा ने धमकी दी है। जिसमें उसने देवरा महादेवन में ईदगाह की दीवार गिराने का जिक्र करते हुए विधायक प्रदीप पटेल [MLA Pradeep Patel] और परिवार के बारे में भी अपशब्दों का प्रयोग किया। आरोपी ने कहा है कि जब से दीवार तोड़ने का वीडियो देखा है तब से खून खौल रहा है। अभी बेंगलूरू में हूं, यदि गांव में होता तो गाड़ी चढ़ा देता। साथ ही उसने यह भी कहा है कि जब वह लौटेगा तो जितने लोग इस काम में शामिल रहे हैं उन सबकी खबर लेगा। कार्तिकेय को धमकाते हुए कहा कि वह उसको तो किसी हाल में छोड़ेगा नहीं। शाहपुर थाने में आरोपी गयाशुद्दीन अंसारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

देवरा में भड़का था सांप्रदायिक तनाव
बतादें कि मऊगंज जिले के देवरा महादेवन में मंदिर [Temple in Devra Mahadevan] की भूमि पर किए गए कब्जे को हटाने की मांग को लेकर हिन्दू संगठन की ओर से प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान विधायक प्रदीप पटेल के पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए थे। दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी किया गया था। जिसके बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए विधायक को हिरासत में लिया गया था और उन्हें रीवा में अस्थाई जेल में रखा गया था। जहां से उन्हें तीसरे दिन छोड़ा गया। वह फिर घटना स्थल पर पहुंचे तो गिरफ्तार कर नईगढ़ी में रखा गया। इस तरह से कई दिनों तक गांव में तनाव बना रहा। प्रशासन ने गांव की सीमा सील कर रखा था। इसी घटनाक्रम पर एक बार फिर धमकी दी गई है, जिसके चलते मामला सुर्खियों में है।

वहीं इस मामले में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि, “आडियो हमने सुना है, जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। फ़िलहाल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त हूं, इसके बाद जरूरत पड़ी तो ऊपर भी बात करूंगा। यह प्रशासनिक चूक है, जिस पर कोई खुलेआम धमकी भी दे रहा है और कह रहा है कि आवाज रिकार्ड कर लेना। अब मुगलों का राज नहीं है, यह सभी को समझना पड़ेगा। कार्रवाई जरूर होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *