Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Election : राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान पर भड़के अबू आजमी,बोले पुलिस हटवा दो फिर हटा के दिखाना लाउड स्पीकर

Maharashtra Election : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अबू आसिम आजमी (Abu Aasim Aazmi) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly) Election 2024 के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे को चुनौती दी है। उन्होंने वोट जिहाद और मस्जिद लाउडस्पीकर मुद्दे पर राज ठाकरे (Raj Thackeray) को चुनौती देते हुए कहा कि अगर राज इतनी चुनौती दे रहे हैं, अगर उनमें हिम्मत है तो पुलिस हटाकर हमारी मस्जिद में घुसकर लाउडस्पीकर हटा दें, फिर देखें क्या करते हैं। वोट जिहाद की राजनीति पर उन्होंने कहा कि 2014 से पहले क्या किसी लड़की का बुर्का उतारने की कोशिश हुई थी? नहीं। सांड के नाम पर मुसलमानों पर अत्याचार नहीं हो रहे थे, मॉब लिंचिंग नहीं हो रही थी। गरीब मुसलमानों को पीटा नहीं जा रहा था। मुसलमानों को जय श्री राम कहने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा था।

एमवीए मुस्लिम लीग नहीं है। Maharashtra Election

एमवीए को वोट देने के फतवे पर उन्होंने कहा कि एमवीए मुस्लिम लीग (Muslim League) नहीं है, यह मुसलमानों की पार्टी नहीं है। एमवीए में कांग्रेस है, शरद पवार (Sharad Pawar) साहब हैं, उद्धव जी हैं। ये देश के लोग हैं जो भारतीय मूल के हैं, अगर इनका समर्थन किया जा रहा है तो इसमें गलत क्या है? यह मुसलमानों की पार्टी नहीं है, हमें सताने वाले हमसे वोट की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? जिहाद के नाम पर कितना गलत इस्तेमाल करोगे? प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जैसे उच्च पदों पर बैठे लोग अगर ऐसी घटिया राजनीति करते हैं तो यह गलत है। हर व्यक्ति का अपना वोट बैंक होता है, उसे वोट मांगने का अधिकार है, इसलिए महायुति के लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए।

Read Also : http://Maharashtra Assembly Election : राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, बोले बालासाहेब को हिंदू हृदय सम्राट से बनाया जनाब बालासाहेब

अबू आजमी ने राज ठाकरे को दी चुनौती।

राज ठाकरे (Raj Thackeray) के फतवे और लाउडस्पीकर वाले बयान पर अबू आजमी ने कहा कि राज ठाकरे की सरकार उनके जीते जी महाराष्ट्र में नहीं आएगी। ऐसे बदमाशों की सरकार इस देश में नहीं आ सकती, यह देश धर्मनिरपेक्ष है। कोई इस तरह कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता। वह मस्जिद में घुसकर लाउडस्पीकर नहीं हटा सकता। चुनौती चाहिए तो पुलिस हटाओ, मानखुर्द शिवाजी नगर में आओ, अगर कोई मां का बेटा मस्जिद में घुसकर लाउडस्पीकर हटाएगा तो हम उसे सबक सिखाएंगे। हमने कभी नहीं कहा कि हम मंदिर में घुसकर लाउडस्पीकर हटाएंगे, बकवास मत करो। याद रखिए, मरता हुआ आदमी कुछ भी कर सकता है।

योगी-मोदी पर निशाना साधा। Maharashtra Election

योगी के इस बयान पर कि हम बंटे तो बंट जाएंगे, उन्होंने कहा कि हम एक होंगे तो मजबूत होंगे। हम एक होंगे तो महान होंगे। हम एक होंगे तो भारत को मजबूत करेंगे। इन अलगाववादी लोगों को जल्दी सत्ता से हटाना होगा। मोदी और अमित शाह की रैली को लेकर उन्होंने कहा कि ये लोग मुसलमानों के पीछे पड़े हैं। इनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज के पदचिन्हों पर चलने वाली एमवीए सरकार है। ये लोग शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं और मूर्ति टूट जाती है।

Read Also : http://Hardeep Singh Puri : आलोचकों पर हरदीप पुरी का जवाबी बार, बोले भारत ने सस्ता तेल खरीदकर पूरी दुनिया पर किया अहसान

Exit mobile version