Abu Azmi FIR Naresh Mhaske Hindi News | औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां महाराष्ट्र में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ जनता भी आजमी के बयान का विरोध कर रही है. शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने अबू आजमी के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन मामला दर्ज कराया है.
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने सपा विधायक अबू आज़मी के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 299, 302, 356(1) और 356(2) के तहत मामला दर्ज कराया है.नरेश म्हस्के ने आरोप लगाया कि मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली अबू आजमी की टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. अबू आजमी ने पहली बार औरंगजेब की तारीफ नहीं की है, बल्कि पहले भी वह उनकी प्रशंसा करते रहे हैं. साल 2023 में उन्होंने ऐसा ही बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.