समाचार एजेंसी के मुताबिक, अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) को फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान कैच लेते समय टखने में चोट लग गई
CHENNAI: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से पहले भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान उनका बायां टखना मुड़ गया। वे फील्डिंग अभ्यास कर रहे थे। चोट लगने के बाद फ़िज़ियन आए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए। उनका अगले मैच में खेलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें- जहां बल्लेबाज रन को तरसे वहां जमकर बरसे SMARAN RAVICHANDRAN!
दूसरा टी20 मैच शनिवार को चेन्नई में
24 साल के अभिषेक (ABHISHEK SHARMA) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 79 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उस पारी में अभिषेक शर्मा ने गगनचुंबी 8 छक्के लगाए थे। भारतीय टीम ने वह मैच 7 विकेट से जीता था। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने 24 जनवरी को चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले शाम को एमए चिदंबरम स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस की।
फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान ABHISHEK SHARMA चोटिल
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) को फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान कैच लेते समय टखने में चोट लग गई। चोट लगने के बाद टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने मैदान पर ही अभिषेक की जांच की। पवेलियन लौटते वक्त वह थोड़ा लंगड़ाते हुए नजर आए। उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी भी नहीं की। बाद में 24 साल के अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से ज्यादा वक्त बिताया।
ABHISHEK SHARMA की जगह सुंदर या जुरेल
सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक अगर कल से शुरू होने वाले मैच से बाहर होते हैं तो विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा ओपनिंग करने आ सकते हैं। अभिषेक की जगह टीम वॉशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है। भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की। टीम 132 रन ही बना सकी। भारत ने महज 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।