ICC T20 Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच में अभिषेक शर्मा के बल्ले ने ऐसा कमाल दिखाया कि दुनियाभर के बल्लेबाज पीछे छूट गए। ICC की ओर से जारी नई टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने बड़ी छलांग लगाई है। वह पहले स्थान पर तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन टॉप के काफी करीब हैं और उन्होंने ट्रैविस हेड की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
अभिषेक शर्मा ने 38 पायदान की छलांग लगाई।
ICC की ओर से इस बार जारी नई टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने बड़ी छलांग लगाई है। इस बार वह 38 पायदान की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह अभिषेक शर्मा की अब तक की सबसे हाई रैंकिंग है। दरअसल, वह पहली बार टॉप 10 में आए हैं और दूसरे स्थान पर भी पहुंच गए हैं। हालांकि, ट्रैविस हेड अभी भी पहले स्थान पर काबिज हैं। हेड की रेटिंग इस समय 855 है। वहीं अगर अभिषेक शर्मा की बात करें तो वह 829 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अभिषेक के आगे आने से सभी बल्लेबाजों को अपने स्थान से एक पायदान नीचे खिसकना पड़ा है।
इस रैंकिंग में कई बल्लेबाजों को नुकसान हुआ है।
फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के तिलक वर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 803 है। इंग्लैंड के फिल साल्ट की बात करें तो उन्हें भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, वह अब 798 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, वह अब 738 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
इन बल्लेबाजों को भी हुआ नुकसान | ICC T20 Rankings
अगर इन टॉप 5 के बाद बल्लेबाजों की बात करें तो इंग्लैंड के जोस बटलर को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह फिलहाल 729 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें नंबर पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 712 है। श्रीलंका के पथुम निसांका 707 की रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 704 की रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर हैं। श्रीलंका के कुसल परेरा हालांकि अपना दसवां स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं। उनकी रेटिंग फिलहाल 675 है।
Read Also : ICC T20 Ranking: ICC Ranking में Varun Chakraborty ने लगाई छलांग, गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंचे वरुण