Abhishek Manu Singhvi News | राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने का दावा किया गया है. इसको लेकर सदन में ज़ोरदार हंगामा हो रहा है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने Congress MP Abhishek Manu Singhvi की सीट के नीचे से नोटों की गद्दी मिलने का दावा किया. दरअसल, धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि 5 दिसंबर को कार्यवाही स्थगित होने के बाद एक सीट से 500 के नोट की गड्डी मिली. गड्डी सीट नंबर 222 से मिली और ये सीट तेलंगाना से राज्यसभा के सदस्य Abhishek Manu Singhvi की सीट है. इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसा हो भी रहा है. विपक्ष के नेता Mallikarjun Kharge ने कहा कि आप कह भी रहे हैं कि मामले की जांच चल रही है तो जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, ऑथेंटि सिटी नहीं हो जाती इसकी, आपको किसी का नाम नहीं लेना चाहिए. कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि मैं 12 बजकर .57 मिनट पर सदन में पहुंचा था और 1 बजे वहां से निकल गया, उसके बाद मैं 1. बजकर 30 मिनट तक कैंटीन में बैठा था,सिंघवी ने कहा कि सभापति इस मामले की जांच कराएं