Abhishek Bachchan vs Aishwarya Rai : बॉलीवुड में जब भी सबसे चर्चित और पढ़े-लिखे स्टार कपल्स की बात होती है, तो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम जरूर लिया जाता है। दोनों ने अपनी शानदार एक्टिंग से दुनियाभर में पहचान बनाई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले दोनों की Education Qualification कैसी रही?
आज के इस न्यूज़ आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Abhishek Bachchan vs Aishwarya Rai की पढ़ाई से जुड़ी पूरी जानकारी, आसान और सरल भाषा में बताएंगे।
ऐश्वर्या राय बच्चन की शिक्षा
बॉलीवुड में आने से पहले से ही ऐश्वर्या राय शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के आर्य विद्या मंदिर स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की।
स्कूल और कॉलेज के बाद ऐश्वर्या ने Architecture के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला किया और मुंबई के एक फेमस आर्किटेक्चर कॉलेज में दाखिला लिया। हालांकि, मॉडलिंग और फिल्मों के बढ़ते अवसरों की वजह से उन्होंने अपनी यह पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
इसके अलावा ऐश्वर्या को डांस और आर्ट्स में भी गहरी रुचि रही है। उन्होंने भरतनाट्यम जैसे शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण भी लिया था, जो उनकी कला के प्रति लगन को दर्शाता है।
अभिषेक बच्चन की पढ़ाई
अगर अभिषेक बच्चन की पढ़ाई की बात की जाए तो अभिषेक बच्चन की पढ़ाई भी काफी दिलचस्प रही है। उन्होंने भारत और विदेश दोनों जगहों पर शिक्षा प्राप्त की। उनकी शुरुआती स्कूलिंग मुंबई और दिल्ली के प्रतिष्ठित स्कूलों से हुई।
इसके बाद अभिषेक ने स्विट्ज़रलैंड के Aiglon College से पढ़ाई की, जो दुनिया के नामी बोर्डिंग स्कूल में एक में गिना जाता है। आगे चलकर उन्होंने Boston University (USA) में Business Studies की पढ़ाई शुरू की।
हालांकि, फिल्मों में करियर बनाने के जुनून के चलते अभिषेक ने भी अपनी कॉलेज की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी और भारत लौट आए।

Abhishek Bachchan vs Aishwarya Rai, किसने ज्यादा पढ़ाई की?
अगर दोनों तुलना की जाए तो दोनों ने स्कूल लेवल की पढ़ाई पूरी की और दोनों ने ही कॉलेज लेवल की पढ़ाई शुरू की थी।
लेकिन सच्चाई यह है कि किसी ने भी अपनी ग्रेजुएशन डिग्री पूरी नहीं की। ऐश्वर्या ने Architecture की पढ़ाई शुरू की, अभिषेक ने Business Studies की पढ़ाई शुरू की लेकिन दोनों फिल्मों में करियर बनाने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने पर मजबूर हो गए।
Abhishek Bachchan vs Aishwarya Rai की शिक्षा की तुलना करें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों की पढ़ाई लगभग समान स्तर तक ही रही हैं। डिग्री पूरी न करने के बावजूद, दोनों ने मेहनत, टैलेंट और अनुशासन के दम पर बॉलीवुड में ऊँचा मुकाम हासिल किया।
Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan vs Aishwarya Rai, Bollywood Education, Celebrity Education Qualification, Aishwarya Rai Education, Abhishek Bachchan Education, Bollywood News Hindi, Entertainment News, Celebrity Lifestyle, Bachchan Family, Bollywood Updates
