Abhishek bachchan : अभिषेक बच्चन ने मानी पिता अमिताभ की ये बात, बदल गई उनकी जिंदगी

Abhishek bachchan

Abhishek Bachchan: हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan) की नई मूवी रिलीज हुई है। अमेजॉन प्राइम पर आई इस मूवी के डायरेक्टर रेमो डिसूजा है और मूवी में अभिषेक बच्चन एक सिंगल फादर का अभिनय कर रहे हैं। इस मूवी का नाम है ‘बी हैप्पी’ (Be happy). मूवी में अभिषेक बच्चन की बेटी का रोल इनायत वर्मा ने किया है। यह मूवी पिता-पुत्री के संवेदनशील रिश्तों की एक कहानी है जिसकी वजह से अभिषेक बच्चन को एक बार फिर से बॉलीवुड की गलियों में पहचान मिली है।

Abhishek bachchan
Abhishek bachchan

अभिषेक बच्चन ने बताई अपनी परेशानी

जी हां, काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दूर रहने वाले अभिषेक बच्चन अब अपनी इस दमदार मूवी की वजह से फिर से चर्चा में आ गए हैं और इसी दौरान अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan) ने अपने जीवन से जुड़ी एक महत्वपूर्ण घटना भी साझा की जहां उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से अभिषेक बच्चन विभिन्न प्रकार की परेशानियां झेल रहे थे। मूवी का सक्सेसफुल ना होना, पिता-पुत्र की तुलना ,अभिषेक की ऐश्वर्या के साथ तुलना इत्यादि की वजह से अभिषेक काफी दबाव में थे और उन्होंने फिल्मी करियर छोड़ने का भी फैसला ले लिया था।

एक्टिंग छोड़ने का ले लिया था फैसला

अभिषेक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने एक समय पर एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था, परंतु उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। उन्होंने बताया कि जब वह काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय और पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें इस गलती को करने से रोका और उन्हें बताया की फिल्म में बेहतर काम करना जरूरी है। काम करते रहना चाहिए ताकि कहीं ना कहीं पहुंचा जा सके।

अमिताभ ने दी अभिषेक को यह सलाह

पिता की इसी सलाह की वजह से अभिषेक बच्चन ने एक्टिंग करियर से कभी गिव अप नहीं किया और लगातार असफल फिल्में देने के बाद भी उन्होंने करियर को अलविदा नहीं कहा बल्कि अपने फेलियर से लगातार सीखते रहे और इसी का नतीजा है कि आज अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के गलियारों में अपनी इस नई फिल्म ‘बी हैप्पी’ Be happy की वजह से लाइमलाइट में आ चुके हैं।

Read More: Prabhas Film News | प्रभास बनेंगे बकासुर, प्रशांत वर्मा की फिल्म में निभाएंगे राक्षस का किरदार

फिल्म में अभिषेक में एक ऐसे पिता का रोल निभाया है जो काफी संवेदनशील है और अपनी बच्ची को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है।अभिषेक बच्चन यदि अमिताभ बच्चन की सलाह नहीं मानते और करियर को बीच में छोड़ देते तो आज वह ऐसी बेहतरीन फिल्म नहीं कर पाते। इसी पर अभिषेक बच्चन ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वे आज भी अपने एक्सपीरियंस से सीख रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने कहा कि हम सब एक ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें हम 100% हारने वाले हैं। परंतु इस असफलता में भी हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती रहनी चाहिए ताकि हम रोजाना कुछ नया सीख सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *