जूनियर अभिषेक के बारे में सुन शर्म से लाल हुए Abhishek Bachchan, कही ये बात …

Abhishek Bachchan spoke about our second child

Abhishek Bachchan spoke about our second child: बॉलीवुड के सबसे शानदार कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि, हाल ही में इस कपल को एक इवेंट में साथ देखा गया. इस इवेंट में मौजूद एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर अभिषेक और ऐश्वर्या की एक तस्वीर भी शेयर की. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की इस तस्वीर के रिलीज होने से दोनों के फैंस ने राहत की सांस ली और इस कपल ने तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया है. इसी बीच अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक शो में पहुंचे जहां उनसे जूनियर बच्चन के बारे में पूछा गया तो वह शर्म से लाल हो गए.

अभिषेक बच्चन ने कही ये बात:

दरअसल, हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक्टर रितेश देशमुख के शो ‘केस तो बनता है’ में नजर आए. इस शो के दौरान खूब मस्ती हुई और सवाल-जवाब का सिलसिला भी चला. इस शो में रितेश ने अभिषेक से कहा कि, ‘अमिताभ जी (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या, आराध्या (Aishwarya Rai) और आप अभिषेक, सभी का नाम ‘A’ अक्षर से शुरू होता है. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या किया…’ इस पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हंस पड़े और फिर उन्होंने कहा, ‘ये तो मुझे उनसे पूछना पड़ेगा… लेकिन हमारे परिवार में शायद ये परंपरा बन गई है. अभिषेक, आराध्या…’

इसके बाद रितेश अभिषेक (Abhishek Bachchan) को टोकते हुए कहते हैं, ‘आराध्या के बाद?’ ये सुनकर अभिषेक मुस्कुराते हुए कहते हैं, नहीं, अब जब अगली पीढ़ी आएगी, तब देखेंगे. अभिषेक की बातें सुनकर रितेश कहते हैं, ‘इतना कौन रुकेगा, जैसे रितेश, रयान, राहिल. वैसे ही अभिषेक, आराध्या’. ये सुनकर अभिषेक बच्चन शर्म से लाल हो जाते हैं और कहते हैं, ‘अपनी उम्र की इज्जत करो, मैं तुमसे बड़ा हूं’. ये सुनकर रितेश उठकर अभिषेक (Abhishek Bachchan) के पैर छूते हैं और हंसने लगते हैं.

अभिषेक बच्चन इस फिल्म में आएंगे नजर:

बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने साल 2007 में एक दूसरे से शादी की थी. इस जोड़े ने शादी के चार साल बाद 11 नवंबर को अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया. फिलहाल ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग को लेकर कोई साफ बयान नहीं दिया है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के काम की बात करें तो एक्टर जल्द ही अपनी आने वाली फिल्मों ‘हेरा फेरी 3’, ‘द बिग बुल 2’ और ‘शूटआउट एट बायकुला’ में नजर आएंगे. वहीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) आखिरी बार मणिरत्नम द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में नजर आई थीं. हालांकि, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट पर अभी तक कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *