Abhianav Kashyap on Salman Khan: दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने क्यों कहा “सलमान खान गुंडा है”

Abhianav Kashyap on Salman Khan

Abhianav Kashyap on Salman Khan: सलमान खान की फिल्म दबंग के 15 साल पूरे होने के मौके पर अभिनव कश्यप एक इंटरव्यू दे रहे थे। उस दौरान उन्होंने सीधे-सीधे कहा “सलमान खान गुंडा है सीधे शब्दों में कहें तो बेहद गंदा और बदतमीज इंसान है ,जिसे एक्टिंग से कोई लेना देना नहीं। अभिनव कश्यप और सलमान खान के बीच विवाद की शुरुआत तब हुई थी। जब दबंग की सफलता के बाद सलमान खान अभिनव कश्यप पर लगातार फ़िल्म का सीक्वल बनाने का दबाव बना रहे थे। वहीं अभिनव ने उस समय रणबीर कपूर को लेकर बेशरम फिल्म प्लान कर ली थी, इसलिए वह दबंग को बेशरम फिल्म के बाद बनाना चाहते थे।

Abhianav Kashyap on Salman Khan
Abhianav Kashyap on Salman Khan

उनके हिसाब से उस समय फिल्म की कहानी पूरी नहीं थी, लेकिन सलमान खान ने दबंग 2 में अभिनव कश्यप को हटाकर अरबाज खान के साथ फिल्म बना ली। इसके बाद दोनों के संबंधों में खटास आ गई और यह बात अभिनव कश्यप अक्सर जताते रहते हैं। अभिनव कश्यप सलमान खान तक नहीं रुके उन्होंने सलमान खान के पूरे परिवार पर बहुत गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि सलमान के परिवार की पकड़ इंडस्ट्री में बहुत अंदर तक है ,जिस वजह से ये लोग किसी का भी करियर प्रभावित कर सकते हैं।

सलमान को स्टारडम प्यारा है,एक्टिंग करने से मतलब नहीं

अभिनव कश्यप ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया सलमान खान को एक्टिंग से कोई मतलब नहीं है। उनके हिसाब से सलमान खान पिछले 25 सालों से एक्टिंग में बिल्कुल इंटरेस्टेड नहीं हैं। अभिनव ने कहा सलमान खान को सिर्फ अपने स्टारडम की फिक्र है और वह अपने स्टारडम की छांव में छुपे रहना चाहते हैं। वह सेट पर फिल्म पूरी करने आ जाएं ,तो यह उनका बहुत बड़ा एहसान सा लगता है। फिल्म की डेट के साथ-साथ एडवांस डेट्स भी लेकर चलनी पड़ती है वरना फिल्म पूरी ही ना हो पाए।

और पढ़ें: राकेश रोशन ने खोले कृष 4 के बारे में कई राज़ बताई रिलीज डेट

सलमान खान का पूरा परिवार भी देता है मनमर्ज़ी में साथ

उन्होंने आगे बताया की सलमान खान का परिवार उन लोगों से प्रतिरोध पाल लेता है जो उनके खिलाफ हो जाते हैं। अभिनव कश्यप ने बताया कि तेरे नाम के समय अनुराग कश्यप को जितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, वह सब अनुराग ने बताया था,लेकिन उस समय उन्होंने अनुराग की बात नहीं सुनी। वहीं सलमान खान में बिग बॉस के नए सीजन को होस्ट करने के दौरान कहा कि अगर उन्हें किसी का कैरियर खराब करना होता तो वह सबसे पहले खुद का ही खराब करते लेते। उन्हें किसी और से कोई लेना देना ही नहीं है, उनसे जलने वाले लोग अपनी नाकामी छुपाने के लिए उनके नाम का गलत इस्तेमाल करते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सलमान खान सामने आकर अभिनव कश्यप को यह जवाब सीधे सीधे देते हैं या बात बस ऐसे ही कहा सुनी में चलती रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *