Site icon SHABD SANCHI

ABDULLAH SHAFIQUE: गोल्डन डक के अनचाहे रिकॉर्ड में हुए शामिल, सचिन, वॉटसन का भी नाम!

अब्दुल्ला शफीक (ABDULLAH SHAFIQUE) तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन बार शून्य पर आउट होने वाले पहले ओपनर बन गए हैं,,,,

जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया है। पहले दोनों वनडे मैच जीतकर पाकिस्तान ने ये सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में पाकिस्तान टॉस हार गया और पहले बल्लेबाजी करने आया। लेकिन दूसरे ओवर में ही उन्हें अब्दुल्ला शफीक (ABDULLAH SHAFIQUE) के रूप में बड़ा झटका लगा। अब्दुल्ला गोल्डन डक का शिकार बने। उन्हें कैगिसो रबाडा ने एडेन मार्कराम के हाथों कैच आउट कराया।

पूरी सीरीज में शून्य पर हुए आउट

3 मैचों की इस सीरीज में अब्दुल्ला अपना खाता भी नहीं खोल सके है। इससे पहले दोनों वनडे मैचों में वह शून्य पर आउट हुए थे। पहले मैच में वह 4 गेंद खेलकर आउट हो गए थे और दूसरे में वह दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए थे। अब्दुल्ला शफीक (ABDULLAH SHAFIQUE) तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन बार शून्य पर आउट होने वाले पहले ओपनर बन गए हैं। इसके अलावा वह दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे में यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें- RENUKA SINGH: रेणुका के पंजे में फंसकर कैरेबियाई टीम हुई धराशाई!

ABDULLAH SHAFIQUE भी लिस्ट में शामिल

इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट हुए थे। ऐसा उनके साथ 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हुआ था। अब्दुल्ला शफीक (ABDULLAH SHAFIQUE) वनडे में लगातार तीन बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे ओपनर बन गए हैं। सलमान बट के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। आपको बता दें कि अब तक 9 बल्लेबाजों ने वनडे में शून्य की हैट्रिक बनाई है। जिसमें सचिन तेंदुलकर, शेन वॉटसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।

एक साल में सबसे ज्यादा शून्य स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

8 – हर्शल गिब्स (2002)

8 – तिलकरत्ने दिलशान (2012)

7- डायोन इब्राहिम (2001), 7- क्रिस गेल (2008), 7- उपुल थरंगा (2006), 7- अब्दुल्ला शफीक (2024)

Exit mobile version