Site icon SHABD SANCHI

Aashiqui 3 Storyline in Hindi : जानिए कार्तिक आर्यन के लुक का रहस्य

Aashiqui 3 Storyline in Hindi

Aashiqui 3 Storyline in Hindi

Aashiqui 3 Storyline in Hindi: महेश भट्ट बैनर के तले बनी आशिकी फ्रेंचाइजी की अब तक की दो फिल्में भारतीय बॉलीवुड इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। आशिकी फ्रेंचाइजी ने ही भारतीय सिनेमा में प्रेम कहानियों को एक नई परिभाषा से परिभाषित कर दिया है और इसी क्रम में हाल ही निर्देशक अनुराग बासु ने आशिक 3 की भी अनाउंसमेंट कर दी है और इसका पहला टिज़र भी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है।

Aashiqui 3 Storyline in Hindi

Aashiqui 3 : teaser में दिखा कार्तिक आर्यन का माचो मैन लुक

बता दें आशिक 3 को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है। दर्शक आशिकी और आशिक 2 की तरह ही इस मूवी से भी ढेर सारी उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालांकि निर्देशक अनुराग बसु ने अभी तक आशिक 3 की कहानी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है परंतु मूवी के लिए कार्तिक आर्यन का नया लुक यह स्पष्ट कर रहा है कि कार्तिक आर्यन इस मूवी में एक दमदार किरदार निभाने वाले हैं।

क्या होगी Aashiqui 3 फ़िल्म की कहानी

हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने आशिक 3 का एक छोटा सा टीजर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। इसमें कार्तिक आर्यन बड़े बालों और बड़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। अपने इस लुक की वजह से कार्तिक आर्यन फैन्स में बीच काफी सराहे भी जा रहे हैं । उनका यह लुक एक संवेदनशील प्रेमी की छवि प्रस्तुत कर रहा है जिससे यह स्पष्ट होता है कि आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन एक मैच्योर लवर के रूप में नजर आने वाले हैं जो आशिक 3 में साउथ की स्टार श्रीलीला के साथ आशिकी लड़ाने वाला है।

कब तक रिलीज होगी आशिक 3

बता दें आशिक 3 की रिलीज़ लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मेकर्स ने तो यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि जिस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है उस मूवी का नाम aashiqui 3 है भी या नहीं? हालांकि यह वही प्रोजेक्ट है या नहीं इस पर से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा।

परंतु कार्तिक आर्यन का यह टीज़र जिसमें वह एक कंसर्ट में गिटार बजाते नजर आ रहे हैं, श्रीलीला के साथ पहाड़ों में रोमांस कर रहे हैं, बाइक चला रहे हैं इसे देखकर दर्शक इसे आशिकी 2 के साथ जरूर कनेक्ट कर रहे हैं। दर्शकों को लग रहा है कि यह आशिकी 2 के आदित्य रॉय कपूर की तरह है एक रूखे, एरोगेंट और मेच्योर व्यक्ति की लव स्टोरी होने वाली है जो कामयाबी के अर्श पर तो है परंतु सच्चे प्यार की तलाश में कर रहा है।

Exit mobile version