TRUMP से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप के बगल में बैठे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को रूस और अमेरिकी कूटनीति को लेकर चुनौती दी थी
NEW DELHI: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से तीखी बहस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) से सावधान किया है। सिंह ने पीएम मोदी को अमेरिका की कठपुतली न बनने की सलाह दी है। संजय सिंह ने पूर्व अमेरिकी राजनयिक हेनरी किसिंजर के एक बयान का भी हवाला दिया है।
यह भी पढ़ें- RUSSIA-UKRAINE WAR: ट्रंप-ज़ेलेंस्की बैठक में तीखी झड़प, कोई समझौता नहीं हुआ!
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस
संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही सिंह ने पूर्व अमेरिकी राजनयिक और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के एक बयान का हवाला देते हुए लिखा है कि अमेरिका का दुश्मन होना खतरनाक है, लेकिन दोस्त होना घातक है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, इस बातचीत से साबित हो गया कि ट्रंप दादागिरी पर आमादा हैं। इसलिए मोदी जी को ट्रंप की कठपुतली बनने की बजाय अपराधियों की तरह बेड़ियों में जकड़कर भारतीयों को भारत लाने का मुद्दा मजबूती से उठाना चाहिए।
राष्ट्रपति जेलेंस्की की बात पर DONALD TRUMP भड़के
दरअसल, ट्रंप (DONALD TRUMP) से मुलाकात के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप के बगल में बैठे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को रूस और अमेरिकी कूटनीति को लेकर चुनौती दी थी। ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं (ट्रंप-ज़ेलेंस्की) के बीच हुई तकरार को दुनियाभर में प्रसारित किया गया। जब जेलेंस्की ने कहा कि भविष्य में अमेरिका को इसका (युद्ध का) सामना करना पड़ सकता है, तो ट्रंप भड़क गए।
हमें मत बताइए कि हम क्या महसूस करेंगे- DONALD TRUMP
ट्रंप ने कहा, हमें मत बताइए कि हम क्या महसूस करेंगे। हम एक समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद ज़ेलेंस्की की व्हाइट हाउस (DONALD TRUMP) यात्रा का बचा हुआ हिस्सा रद्द कर दिया गया। साथ ही, इस बात पर भी सवाल उठे कि 2022 से रूस के साथ चल रहे युद्ध में अमेरिका यूक्रेन को कितना समर्थन देगा।