Site icon SHABD SANCHI

AAP Manifesto Delhi Election : फ्री की रेवड़ियों के साथ केजरीवाल ने जारी किया 15 गारंटी वाला घोषणा पत्र

AAP Manifesto Delhi Election : दिल्ली चुनाव की सरगर्मी के बीच दिल्लीवासियों को लुभावने वादे मिल रहें हैं। दिल्ली में फ्री रेवड़ियों के साथ आज आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने 15 गारंटी वाला घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें केजरीवाल ने महिलाओं से लेकर युवा, बुजर्गों और गरीबों के लिए कई चुनावी वादों की झड़ी लगाई है। केजरीवाल ने घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर जानते के सामने मंच पर ही किया। अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “यह चुनावी घोषणा पत्र नहीं है, यह हमारी गारंटी है जो केवल केजरीवाल ही दे सकता है।”

AAP ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र 

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अरविन्द केजरीवाल की पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अरविन्द केजरीवाल ने आप मुख्यालय से यह मेनिफेस्टो जारी किया है। उन्होंने मंच से दिल्लीवासियों को अपने घोषणा पत्र में शामिल चुनावी वादों का जिक्र किया और फिर जनता के सामने उस मेनिफेस्टो पर सिग्नेचर किया। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस अपने घोषणा पत्र को जारी कर चुके हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है जिसे तीन पार्ट में जारी किया है। 

AAP Manifesto में सभी वर्गों को लाभ | Delhi Assembly Election

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली वालों को 15 गारंटी दी है। चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से अरविन्द केजरीवाल ने विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश की है। ‘आप’ के घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और गरीबों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं। 

हमारी 15 पक्की वाली गारंटी : Arvind Kejriwal 

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “यह हमारा घोषणा पत्र नहीं है, यह हमारी गारंटी है जो केवल केजरीवाल ही दे सकता है। कुछ राजनीतिक दल संकल्प पत्र जारी करते हैं तो कोई कुछ और बताता है मगर वह सब फर्जी होते हैं। दूसरे दलों की घोषणाएं केवल चुनावी जुमले होते हैं। हम लोगों ने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो दूसरे दलों ने भी अब गारंटी शब्द अपना लिया है। हमारी गारंटी पक्की वाली गारंटी है, आज हम जनता के लिए 15 गारंटी लेकर आए हैं। इन गारंटी को हम अगले 5 साल में पूरा करेंगे।”

AAP Manifesto me आम आदमी पार्टी की 15 गारंटी 

Also Read : Thalapathy Vijay : फ़िल्म ‘जन नायकन’ में थलपति विजय का दूसरा लुक आउट, सब बोले वाह!

Exit mobile version