AAP Manifesto Delhi Election : दिल्ली चुनाव की सरगर्मी के बीच दिल्लीवासियों को लुभावने वादे मिल रहें हैं। दिल्ली में फ्री रेवड़ियों के साथ आज आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने 15 गारंटी वाला घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें केजरीवाल ने महिलाओं से लेकर युवा, बुजर्गों और गरीबों के लिए कई चुनावी वादों की झड़ी लगाई है। केजरीवाल ने घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर जानते के सामने मंच पर ही किया। अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “यह चुनावी घोषणा पत्र नहीं है, यह हमारी गारंटी है जो केवल केजरीवाल ही दे सकता है।”
AAP ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अरविन्द केजरीवाल की पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अरविन्द केजरीवाल ने आप मुख्यालय से यह मेनिफेस्टो जारी किया है। उन्होंने मंच से दिल्लीवासियों को अपने घोषणा पत्र में शामिल चुनावी वादों का जिक्र किया और फिर जनता के सामने उस मेनिफेस्टो पर सिग्नेचर किया। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस अपने घोषणा पत्र को जारी कर चुके हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है जिसे तीन पार्ट में जारी किया है।
AAP Manifesto में सभी वर्गों को लाभ | Delhi Assembly Election
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली वालों को 15 गारंटी दी है। चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से अरविन्द केजरीवाल ने विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश की है। ‘आप’ के घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और गरीबों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं।
हमारी 15 पक्की वाली गारंटी : Arvind Kejriwal
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “यह हमारा घोषणा पत्र नहीं है, यह हमारी गारंटी है जो केवल केजरीवाल ही दे सकता है। कुछ राजनीतिक दल संकल्प पत्र जारी करते हैं तो कोई कुछ और बताता है मगर वह सब फर्जी होते हैं। दूसरे दलों की घोषणाएं केवल चुनावी जुमले होते हैं। हम लोगों ने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो दूसरे दलों ने भी अब गारंटी शब्द अपना लिया है। हमारी गारंटी पक्की वाली गारंटी है, आज हम जनता के लिए 15 गारंटी लेकर आए हैं। इन गारंटी को हम अगले 5 साल में पूरा करेंगे।”
AAP Manifesto me आम आदमी पार्टी की 15 गारंटी
- गारंटी-1 रोजगार : हमने रोजगार में बहुत काम किया है, मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।
- गारंटी-2 सम्मान योजना : सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे मैं प्रति महिला को प्रति माह2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।
- गारंटी-3 संजीवनी योजना : संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज करायेगी। सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा
- चौथी गारंटी है पानी के गलत बिल को माफ किया जाना। हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा।
- गारंटी-4 हर घर 24 घंटे पानी : इस गारंटी के तहत आप पार्टी हर घर में 24 घंटे तक पानी उपलब्ध कराने का एलान करती है।
- गारंटी-5 डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना : कोई भी दलित बच्चों का सपना पैसे की कमी के कारण वह विदेश में पढ़ाई करने ना जा पाए तो इसके लिए यह योजना लाई गई है और सरकार अपने खर्च पर दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए पूरा खर्च देगी।
- गारंटी -6 छात्रों के लिए बस सेवा : जिस तरह हम महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर करते हैं। इसी तरह छात्रों को छात्र-छात्राओं को बसों में मुफ्त यात्रा करेंगे और मेट्रो में उन्हें किराये में आधी छूट दी जाएगी।
- गारंटी-7 पुजारी ग्रंथी योजना : इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारा के ग्रंथियां को प्रतिमा 18000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी।
- गारंटी -8 किराएदारों के लिए बिजली माफ करने की योजना : दिल्ली में हमने बिजली 200 यूनिट तक माफ कर दी है,पानी माफ कर दिया है मगर बहुत से किराएदार ऐसे हैं जिनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है हम इसके लिए योजना लेंगे और यह गारंटी देते हैं कि किराएदारों को भी बिजली पानी मुक्ति का लाभ मिल पाएगा।
- गारंटी -9 राशन कार्ड योजना : दिल्ली में कई सालों से राशन कार्ड का कोटा नहीं बढ़ाया गया है। जिसे लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इसे खोला जाएगा और लोगों के राशन कार्ड बन पाएंगे।
- गारंटी -10 मजबूत क़ानून व्यवस्था : भाजपा की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी दिल्ली में कानून व्यवस्था लागू करना मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और आज दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। हम जो कुछ कर सकते थे हमने किया इसी में अब हम एक और कदम आगे बढ़ने जा रहे हैं दिल्ली में जितनी भी RWA हैं उनको सुरक्षाकर्मी रखने के लिए हम पैसा देंगे।
- गारंटी-11 बच्चियों को आर्थिक सुविधा : ऑटो टैक्सी ई रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए ₹100000 सरकार देगी। उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। उनके लिए 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा।
- गारंटी -12 सीवर की पुरानी लाइनों को बदला जाएगा: दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या है सीवर जाम गईं तो कहीं सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हम एक स्कीम लेकर आएंगे इसके तहत पुराने सीवर की पुरानी लाइनों को बदला जाएगा। उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी।
Also Read : Thalapathy Vijay : फ़िल्म ‘जन नायकन’ में थलपति विजय का दूसरा लुक आउट, सब बोले वाह!