मैहर। एमपी के मैहर में आम आदमी पार्टी ने खराब सड़कों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किए है। आप पदाधिकरियों ने भाजपा का गड्ढा का नारा लगाते हुए कचहरी के सामने टूटी सड़क पर बीजेपी पार्टी के झंडे लगाए है। जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने प्रशासन को सड़क की दुर्दशा पर घेरते हुए कहां कि सड़क खाई का रूप लिए हुए है और यह भाजपा के विकास के खोखले दावों की पोल खोला रहा है।
यह बीजेपी की नाकामी
आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है था कि मैहर की सड़कों पर गड्ढे नहीं, भाजपा की नाकामी गड़ी है। सवाल ये है कि अब प्रशासन जागेगा या मैहर की जनता यूं ही सड़कों पर धूल फांकती रहेगी? कीचड़ में गड़ती रहेगी!। आप नेताओं का कहना था कि सत्तासीन पार्टी विकास का ऐसा ढिढोरा पीटती है। मानों पूरा एमपी क्लीन हो गया, लेकिन शहर की सड़कों का ऐसा हाल है कि उससे निकलने वाले लोग कब हादसे का शिकार होकर अस्पताल पहुच जाए यह कह पाना मुश्किल है। आम आदमी पार्टी के लोगा का कहना है कि सरकार जनता को सुविधा दे नही तो आम आदमी पार्टी का संघर्ष अब और तेज़ होगा। जनता के हित वे हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन इस तरह से करने के साथ प्रर्दशन को और तेज करेगें।