AAP ने आधिकारिक तौर पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रिय संयोजक अरविन्द केजकरीवाल और पंजाब के मुख्यंमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में पार्टी को कैम्पेन लॉन्च किया। नया नारा भी दिया- ‘संसद में भी केजरीवाल,तभी दिल्ली होगी खुशहाल’।
आगामी लोकसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस का गठबंधन INDIA ब्लॉक की छतरी-तले पांच राज्यों में साथ लड़ेगा। दिल्ली में सात लोकसभा सीटों में AAP चार पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. INDIA ब्लॉक की दो प्रमुख पार्टियों के बीच समझौते की शर्तों के तहत, बाकी तीन सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी। AAP के हिस्से नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली,पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली आई है. वहीं, चांदनी चौक,उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली का जिम्मा कांग्रेस पार्टी के पास है.
कैम्पेन लॉन्च करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए सभी प्रयास किये हैं, मगर मोदी सरकार अड़ंगा लगा रही है. आरोप लगाए कि मोदी सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल के जरिये केजरीवाल सरकार की साड़ी योजनाओं को रोक दिया है. इसी बिनाह पर उन्होंने जनता से अपील भी की, कि उनके सभी सात उम्मीदवारों को संसद भेजकर उनकी स्थिति मजबूत करें। केजरीवाल ने कहा “वे आपसे नफरत करते हैं क्योंकि आपने एक आम आदमी को चुना और सत्ता में लाए. उन्होंने बुलडोज़र से मोहल्ला क्लीनिकों को ध्वस्त कर दिया, उन्होंने घर-घर राशन वितरण योजना, अस्पतालों में परीक्षण और दवाएं बंद कर दीं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इसी स्वर में स्वर मिलाया। कहा कि केंद्र सरकार केजरीवाल सरकार के काम में बढ़ा दाल रही है,साथ ही पंजाब के फंड भी रोक रही है.यही कहा कि अगर लोकसभा में पार्टी के सांसदों की संख्या अच्छी हो जाए, तो कोई भी पंजाब या दिल्ली सरकार के काम में खलल डालने की हिम्म्मत नहीं करेगा।