AAP Haryana Candidates List : आप ने जारी की 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका 

AAP Haryana Candidates List : हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। जिसके बाद आप ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। राज्य में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। आज आप ने हरियाणा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।

आप ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची (AAP Haryana Candidates List)

सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। राज्य में आप 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पहले हरियाणा में आप ने कांग्रेस के साथ में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया था। लेकिन सीटों को लेकर आपसी सहमति नहीं बनने पर आप ने कांग्रेस से किनारा कर लिया। अब आप राज्य में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। जिसके तहत पार्टी ने 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सार्वजनिक कर दी है।

आप ने इन नेताओं को दिया मौका

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की 20 विधानसभा सीटों (AAP Haryana Candidates List) के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में आप ने नारायणगढ़ सीट से गुरपाल सिंह, कलायत सीट से अनुराग ढांढा, पुंडरी सीट से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा सीट से जयपाल शर्मा, असंध सीट से अमनदीप जुंडला, समलखा सीट से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां सीट से पवन फौजी, डबवाली सीट से कुलदीप गदराना, रनिया सीट से हैप्पी रनिया, भिवानी सीट से इंदू शर्मा, मेहम सीट से विकास नेहरा और रोहतक सीट से विजेंद्र हुड्डा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बहादुरगढ़ सीट से कुलदीप चिकारा, बादली सीट से रणवीर गुलिया, बेरी सीट से सोनू अहलावत शेरिया, महेंद्रगढ़ सीट से मनीष यादव, नरनौल सीट से रविंद्र मात्रू, बादशाहपुर सीट से बीर सिंह सरपंच, सोहना सीट से धर्मेंद्र खतना बल्लभगढ़ सीट से रविंद्र फौजदार को उम्मीदवार बनाया है।

https://x.com/ANI/status/1833079107757994254?t=PCtehpxvtvVhjCYQJeWHDw&s=19

आप की 20 उम्मीदवारों की पहली सूची (AAP Haryana Candidates List)

विधानसभा सीट उम्मीदवार के नाम

नारायणगढ़ गुरपाल सिंह

कलायत अनुराग ढांडा

पुंडरी नरेंद्र शर्मा

घरौंदा जयपाल शर्मा

असंध अमनदीप जुंडला

समलखा बिट्टू पहलवान

उचाना कलां पवन फौजी

डबवाली कुलदीप गदराना

रनिया हैप्पी रनिया

भिवानी इंदू शर्मा

मेहम विकास नेहरा

रोहतक विजेंद्र हुड्डा

बहादुरगढ़ कुलदीप चिकारा

बादली रणवीर गुलिया

बेरी सोनू अहलावत शेरिया

महेंद्रगढ़ मनीष यादव

नरनौल रविंद्र मात्रू

बादशाहपुर बीर सिंह सरपंच

सोहना धर्मेंद्र खतना

बल्लभगढ़ रविंद्र फौजदार

कांग्रेस ने 41 व BJP ने की 67 उम्मीदवारों की घोषणा

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम (AAP Haryana Candidates List) की घोषणा से पहले बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर चुके हैं। भाजपा ने पहली सूची में 90 विधानसभा सीटों में अभी 67 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। जबकि रविवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर कुल 41 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

Also Read : Haryana Assembly Elections : दो बागियों ने बढ़ाई BJP की टेंशन, भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *