Punjab Loksabha Election: पंजाब की 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। लोकसभा के चुनाव के लिए पार्टी ने अंदरूनी तैयारी कर ली है. पार्टी लोकसभा के 13 सीटों पर 40 कैंडिडेट्स के नाम भी फाइनल कर लिए हैं. किसी सीट पर 2 तो किसी पर विकल्प भी रखे गए हैं.
AAP से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई मीटिंग में आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने इस फैसले को हरी झंडी दी है. पार्टी के इस बैठक में राजयसभा सांसद संदीप पाठक के साथ पंजाब के CM भगवंत मान (Bhagwant Man) और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
AAP इस फैसले को विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की मीटिंग में भी रखेगी। पंजाब सीएम भगवंत मान पहले ही 13-0 से जितने की बात कह चुके हैं. वह पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने की पैरवी बहुत पहले से करते आए हैं.
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Man) ने बुधवार को कहा कि पुरे देश में इस बार पंजाब हीरो बनेगा। आम आदमी पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में 13 की 13 सीट जीतेगी।
हर सीट पर 3 विकल्प, सर्वे के बाद सिलेक्शन
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने प्रत्येक सीट से कैंडिडेट के 3 विकल्प चुने हैं. अब इन उम्मीदवारों को लेकर पार्टी अपना सर्वे करवाएगी। साथ ही जो उम्मीदवार लोगों के पसंद के होंगे उन्हें भी पार्टी टिकट देगी।
AAP के सूत्रों से पता चला है कि राज्य सरकार अपने कुछ वरिष्ठ नेता और मंत्रियों को भी लोकसभा चुनाव लड़ने को कह सकती है. साथ ही युवाओं और महिलाओं को भी इस चुनाव में महत्व दिया जाएगा। हालांकि जालंधर से कांग्रेस छोड़ AAP के लोकसभा संसद बने सुशिल रिंकू की टिकट पक्की मांगी जा रही है.