Site iconSite icon SHABD SANCHI

AAP का दावा: केजरीवाल को जेल में दिया जा रहा है स्लो पॉइजन

Arvind KejarivalArvind Kejarival

Arvind Kejarival

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ को लेकर आम आदमी पार्टी ने गंभीर चिंता जताई है. सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि केजरीवाल को स्लो पॉइजन दिया जा रहा है और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. आतिशी ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो सीएम को मल्टी ऑर्गन फेल्यर हो सकता है.

आम आदमी पार्टी नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इंसुलिन लेवल लगातार बढ़ रहा है लेकिन उन्हें इंसुलिन की डोज नहीं दी जा रही है. आप नेता ने दावा किया कि ऐसी साजिशें चल रही हैं कि अरविन्द केजरीवाल की हत्या की जाए.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘केजरीवाल बार-बार जेल के डॉक्टर से बता रहे हैं कि उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है. लेकिन उनकी बात पर कोई ऐक्शन नहीं लिया जा रहा है. इधर जेल के डॉक्टर का कहना है कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. सौरभ ने कहा कि यदि सीएम का शुगर लेवल बढ़ेगा तो उनकी नसों और किडनी पर असर पड़ेगा। उनकी किडनी फेल हो सकती है. उन्होंने एलजी विनय सक्सेना पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि उनकी किडनी फेल हो गई तो हो जाए, एलजी विनय सक्सेना उनकी किडनी वापस नहीं ला सकते।

सौरभ ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अरविंद केजरीवाल की हत्या को लेकर षड्यंत्र किया जा रहा है. केजरीवाल को स्लो पॉइजन डेथ दी जा रही है. कहा जा रहा है कि आम खाने की वजह से केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ा है, तो एलजी को यह बात सुन लेनी चाहिए कि उन्होंने 6 तारीख को आम खाया लेकिन 12 तारीख को उनका शुगर लेवल बढ़कर 320 कैसे हो जाएगा?

अरविंद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट हुए कि केजरीवाल के शुगर लेवल की रीडिंग शेयर की. यह 12 अप्रैल से 17 अप्रैल तक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल की रीडिंग है. अगर इतने हाई शुगर लेवल पर इंसुलिन नहीं दी जाएगी, तो व्यक्ति धीरे-धीरे मल्टीऑर्गन फेल्यर हो सकता है. यह कैसी क्रूर सरकार है जो डायबिटीज के मरीज को इंसुलिन देने से मना कर रही है.

Exit mobile version