Site iconSite icon SHABD SANCHI

Aanvi Kamdar Death: रील बनाते समय खाई में गिरने से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की मौत

Anvi kamdar deathAnvi kamdar death

Anvi kamdar death

इंस्ट्राग्राम पर ट्रैवलिंग व्लॉगिंग से मशहूर हुई अन्वी कामदार की मौत हो गयी। अन्वी राजगढ़ के कुम्भे झरने पर अपने दोस्तों के साथ घूमने गयी उसी दौरान वो रील बनाने लगीं और पैर फिसलने से 300 फ़ीट गहरी खाई में गिर गयीं। हादसे के बाद तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, टीम ने अन्वी को बड़ी मुश्किलों के बाद जब निकाला, उस समय अन्वी की सांसे चल रही थी पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

दोस्तों के साथ घूमने गयीं थी अन्वी ;

27 साल की अन्वी एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर थीं, जिनको ट्रैवलिंग का बहुत ही शौक था, इसी शौक के चलते अन्वी इंस्टा पर अपने ट्रैवलिंग इन्फोर्मेटिव वीडियो भी डालती थीं। अन्वी बहुत से जगहों पर घूमने जाती थी और वीडियो बनती थी वैसे ही अन्वी राजगढ़ के कुम्भे झरना को देखने गयी थीं उसी बीच वो अपना फ़ोन निकालकर रील बनाने लगी और पैर फिसल जाने से अन्वी 300 फ़ीट गहरी खाई में गिर गयीं।

रेस्क्यू टीम ने बताया जीवित थीं अन्वी ;

अन्वी के नीचे गिरने से आस-पास हड़कंप मच गयी लोगो ने तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया और टीम जल्द ही वहाँ पहुंची। टीम ने जब खाई से अन्वी को निकला तब वो ज़िंदा थीं। टीम ने बताया की उनकी सांसे तब चल रही थीं और उनसे आवज़ भी आ रही थी तब तुरंत अन्वी को हॉस्पिटल ले जाया गया।

rescue team

हॉस्पिटल में अन्वी ने तोडा दम ;

रेस्क्यू के समय अन्वी ज़िंदा थी तुरंत उनको हॉस्पिटल ले जाने के बाद इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी।

इंस्टाग्राम ट्रैवलिंग व्लॉगर थीं अन्वी ;

मुंबई की मुलुंड में रहने वाली अन्वी घूमने की शौक़ीन थीं। अन्वी इंस्टाग्राम पर इन्फोर्मटिव ट्रैवलिंग व्लॉग डालती थी, जिनके 273K यानि की दो लाख 73 हज़ार फॉलोवर्स हैं।

Exit mobile version