Site icon SHABD SANCHI

Aamir Khan Deepfake Video: आमिर ने किया कांग्रेस का प्रचार! सच्चाई पता चल गई

Aamir Khan Deepfake Video: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का हाल ही में एक वीडियो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, उस वीडियो में आमिर खान एक पोलिटिकल पार्टी को सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं. जिस पर अब आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आमिर का कहना है कि वह किसी भी राजनीती पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं और यह वीडियो डीपफेक है। बता दें कि उन्होंने इस मामले में साइबर सेल में FIR भी दर्ज कराई है।

Also Read: https://shabdsanchi.com/salman-khan-news-update/

Aamir Khan Viral Video: आमिर खान का यह वीडियो पुरे 27 सेकेंड का है. जिसमें आमिर कहते हुए दिख रहे हैं कि- ‘भारत एक गरीब देश नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है, तो आप गलत हैं। इस देश का हर नागरिक लखपति है। हर व्यक्ति के पास कम से कम 15 लाख रुपए होने चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि- ‘क्या कहां, आपके 15 लाख रुपए नहीं हैं। तो कहां गए आपके 15 लाख रुपए। जुमले वादों से रहो सावधान, नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान।’

किसी भी राजनीतिक दल का सपोर्ट नहीं किया है

आमिर खान की ओर से इस मामले पर उनकी टीम ने रिएक्शन दिया है। उनकी टीम बताया कि, आमिर ने मुंबई के साइबर सेल में FIR दर्ज करा दी है। इसके अलावा आमिर खान ने चुनाव आयोग के कैंपेन की मदद से लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक किया है। लेकिन उन्होंने कभी अपने 35 साल के करियर में किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं किया। टीम ने आगे कहा कि हम इस हालिया वीडियो से परेशान है, जिसमें आरोप लगाया है कि आमिर एक विशेष राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। आमिर की तरफ हम यह स्पष्ट करते हैं कि यह एक फेक वीडियो है।

‘सितारे जमीन पर’ दिखेंगे आमिर

आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वह लास्ट टाइम साल 2022 की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘सलाम वेंकी’ में दिखे थे। अब आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन’ में नज़र आएंगे।

Exit mobile version