Aamir Khan was heartbroken when Lal Singh Chaddha flopped: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) की साथ में आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. लेकिन इसके कुछ गानों ने लोगों के दिलों पर बड़ी छाप छोड़ी थी. इसी बीच एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इस फिल्म के बारे में बात करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान (Aamir Khan) इनसिक्योर हो गए थे. दरअसल, हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ चर्चा के दौरान विक्की कौशल, शबाना आजमी, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor), राजकुमार राव और अन्ना बेन जैसे सितारों एक साथ शामिल हुए. इस दौरान करीना ने आमिर खान (Aamir Khan) के बारे में बात की और फिल्म से जुड़ी उनकी एक बात का जिक्र किया.
करीना कपूर खान ने किए खुलासा:
दरअसल, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ राउंड टेबल चर्चा के दौरान फिल्म के बारे में बात करती नजर आईं. करीना ने बताया कि कैसे आमिर खान ने उनसे फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने को लेकर इनसिक्योर टाइप हो गए थे. इस चर्चा के दौरान करीना (Kareena Kapoor) ने आमिर खान को ‘दिग्गज और लीजेंड’ बताया और साथ ही फिल्म के फ्लॉप होने के बारे में बताया कि ‘बेशक, आमिर (Aamir Khan) उस समय टूट गए थे.’ करीना ने यह भी बताया कि, एक बार जब वह आमिर से मिलीं तो उन्होंने मजाक में कहा, ‘पिक्चर अच्छी नहीं चली, तुम मुझसे बात करोगी ना?’ अपनी निराशा के बाद करीना (Kareena Kapoor) ने फिल्म में उनके किरदार के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया.
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Rahat Fateh Ali Khan | राहत फ़तेह अली खान बायोग्राफी
वहीं जब शबाना आजमी ने उनसे विस्तार से बताने के लिए कहा तो करीना (Kareena Kapoor) ने फिल्म में अपने किरदार ‘रूपा’ की तारीफ की और कहा कि इस किरदार ने उन्हें किरदार की गहराई में उतरने का मौका दिया. करीना ने यह भी कहा कि भले ही यह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ कमर्शियल ब्लॉकबस्टर नहीं रही, लेकिन इस फिल्म को पूरे दिल से बनाया गया था. सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें नहीं लगा कि यह 500 करोड़ रुपये तक पहुंचेगी.
‘लाल सिंह चड्ढा’ इस फिल्म की है रीमेक:
आपको बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ काफी विरोध के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने भारत में 61.36 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 133.50 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. इस फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा फिल्म में मोना सिंह, नागा चैतन्य और मानव विज भी नजर आए थे. करीना और आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ऑस्कर विजेता हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है. साल 2022 में रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.