AAP Haryana Candidate List : हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) के किए आम अदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। आप ने दूसरी सूची में NCR की तीन सीटें समेत 9 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। सोमवार को आप ने पहली सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। अब तक आप ने कुल 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP 2nd List) ने बीते सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में तेजी लाते हुए आज मंगलवार को आप ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। दूसरी लिस्ट में आप ने 9 विधानसभा सीटों में एनसीआर की तीन सीटों को भी शामिल किया है। बता दें कि कांग्रेस से गठबंधन टूटने के बाद आप ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जिसमें अब तक आप ने कुल 29 सीटों पर ही उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।
आप की दूसरी लिस्ट में इन्हें मिला टिकट (AAP Haryana Candidate List)
आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (AAP Haryana Candidate List) में फरीदाबाद (Faridabad Seat) से प्रवेश मेहता, तिगांव (Tigaon Seat) से आभाष चंदेला, रेवाड़ी (Rewari) के बावल (Bawal Seat) से जवाहर लाल को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा आप ने बरवाला से प्रोफेसर छतर पाल सिंह, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, इंद्री से हवा सिंह, थानेसर से कृष्णा बजाज और साढौरा से रीता बामनिया को उम्मीदवार बनाया है।
Also Read : Haryana BJP Candidates List : भाजपा ने जारी की 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे दिया टिकट
आप की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (AAP Haryana Candidate List)
विधानसभा का नाम उम्मीदवार का नाम
साढौरा रीता बामनिया
थानेसर कृष्णा बजाज
इंद्री हवा सिंह
रतिया मुख्तियार सिंह बाजीगर
आदमपुर एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल
बरवाला प्रोफेसर छतर पाल सिंह
बावल जवाहर लाल
फरीदाबाद प्रवेश मेहता
तिगांव अबास चंदेला
90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया था। लेकिन सीटों को लेकर आपसी सहमति नहीं बनने पर आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूट गया। अब आप हरियाणा में अकेले ही 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आप (AAP Haryana Candidate List) ने 29 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
Also Read : Haryana Assembly Elections : दो बागियों ने बढ़ाई BJP की टेंशन, भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव