MP: भोपाल में आम आदमी पार्टी के ऑफिस में जड़ा ताला

aam adami party office bhopal news

Bhopal News in hindi: मकान मालिक दिलीप मंगलानी ने बताया कि आम आदमी पार्टी को मैंने मकान किराए पर दिया था। चार से पांच महीने बीत गए, जिसमें से बड़ी मुश्किल से दो महीने का किराया दिया। फिर तीन महीने से किराया दिया ही नहीं। फोन लगाते हैं तो कहते हैं आ रहे हैं।

MP News: भोपाल के सुभाष नगर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर ताला लग गया। मकान मालिक का कहना है कि दफ्तर का किराया और बिजली बिल नहीं भरा है। मकान मालिक दिलीप मंगलानी ने बताया कि आम आदमी पार्टी को मैंने मकान किराए पर दिया था। चार से पांच महीने बीत गए, जिसमें से बड़ी मुश्किल से दो महीने का किराया दिया। फिर तीन महीने से किराया दिया ही नहीं। फोन लगाते हैं तो कहते हैं आ रहे हैं। ये रात में आकर चोरों की तरह बिना पूछे आधा सामान निकाल कर ले गए।

दिलीप ने कहा कि यदि कमरा खाली करना है तो हिसाब क्लियर करके सामान ले जाओ। चोरों की तरह सामान ले गए और पैसा भी नहीं दिया। तीन महीने का 60 हजार रुपए किराया और 13 हजार बिजली का बिल अभी तक नहीं दिया इसलिए ताला लगाया है। बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामने करना पड़ा है।

केजरीवाल के नाम की धमकी देते हैं

दिलीप मंगलानी ने कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी के लोगों से कहा आप तो मेरा पैसा देकर कमरा खाली कर दो बात खत्म। उन्होंने अभी तक पैसे नहीं दिए। अब मैं पुलिस थाने में शिकायत करूंगा। इसके लिए कानून का सहारा लेना जरूरी है।

विधानसभा चुनाव के बाद अरेरा कॉलोनी से खाली किया था ऑफिस

2023 के विधानसभा चुनाव पहले आम आदमी पार्टी ने अपना प्रदेश कार्यालय सुभाष नगर से अरेरा कॉलोनी में शिफ्ट किया था। विधानसभा चुनाव के छह महीने पहले से आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में करीब 40 लोगों की टीम तैनात की गई थी। आप के प्रदेश कार्यालय में भोपाल और दिल्ली के पदाधिकारियों की टीम चुनावी तैयारियों में जुटी थी। लेकिन, जैसे ही चुनाव में पार्टी हार गई तो अरेरा कॉलोनी से प्रदेश कार्यालय की बिल्डिंग खाली कर दी गई थी। चुनावी मैनेजमेंट और कामकाज के लिए रखे गए कर्मचारी भी वहां से हटा दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *