Aaj Ka Mausam: भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam

Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में आज बारिश हो सकती है। झारखंड में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिहार के भी कई राज्यों में बारिश की आशंका है। आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम (Mausam Ka Hal) कैसा रहेगा?

Aaj Ka Mausam
Aaj Ka Mausam

दिल्ली में होगी आज बारिश –

दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें, तो अभी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है।

यूपी में जारी हुआ रेड अलर्ट –

मौसमस विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। आज यूपी के अयोध्या, मथुरा, आगरा, श्रावस्ती, बहराइच, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, देवरिया, गोरखपुर, हरदोई, बाराबंकी, पीलीभीत समेत कई अन्य राज्यों में बारिश की आंशका है।

राजस्थान के कई इलाकों में हो सकती है भारी बारिश –

राजस्थान में भी इन दिनों बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान जताया है। बताया जा रहा है कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले तीन से चार दिन मानसून सक्रिय रह सकता है। मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में भी अलर्ट हुआ जारी (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega) –

  • हिमाचल के पांच जिलों में दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
  • मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल के किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
  • झारखंड मौसम केंद्र ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
  • मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 11 से लेकर 15 सितंबर तक झारखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
  • बिहार के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।
  • मौसम विभाग ने बांका, रोहतास, पटना, भोजपुर और शेखपुरा जिले के विभिन्न भागों बारिश का अनुमान लगाया है।

यहां हल्की बारिश की आशंका (Aaj Ka Mosam) –

  • पूर्वी राजस्थान
  • पूर्वी गुजरात
  • दिल्ली
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • गंगीय पश्चिम बंगाल
  • मणिपुर
  • मिजोरम
  • त्रिपुरा
  • पूर्वोत्तर भारत
  • सिक्किम
  • पश्चिम बंगाल
  • बिहार
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश
  • ओडिशा
  • विदर्भ
  • छत्तीसगढ़
  • कोंकण
  • गोवा
  • तटीय कर्नाटक
  • केरल
  • लक्षद्वीप
  • अंडमान
  • निकोबार द्वीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *