Aadhaar Face Authentication Banking IPPB India | Digital Banking को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में इम्पोर्टेन्ट कदम उठाते हुए, India Post Payments Bank (IPPB) ने देशभर में Aadhaar-based Face Authentication फैसिलिटी स्टार्ट की है।
Unique Identification Authority of India (UIDAI) के इंफ्रास्ट्रक्चर बेस्ड इस इनोवेशन से Customer Facial Recognition
के जरिए बैंकिंग लेनदेन कर सकेंगे, बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन की आवश्यकता के।
यह भी पढ़ें: निर्वाचन कर्मीयों की बल्ले-बल्ले, आयोग ने पारिश्रमिक किया दोगुना
यह पहल विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और कमजोर फिंगरप्रिंट्स वाले लोगों के लिए बैंकिंग को और सुलभ बनाएगी।Aadhaar-based face authentication system, Artificial Intelligence (AI) based, चेहरा पहचान तकनीक का उपयोग करती है, जो ग्राहकों की पहचान सत्यापित करने के लिए संपर्क-रहित और परेशानी-मुक्त अनुभव प्रदान करती है।
यह सुविधा Account Opening, Balance Enquiry, Fund transfer और Utility Bill Payment जैसे कई काम फिंगरप्रिंट या ओटीपी पर निर्भरता खत्म करके, IPPBका लक्ष्य बैंकिंग को अधिक आसान बनाना है, जो इसके मिशन “आपका बैंक, आपके द्वार” के अनुरूप है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: India vs Pakistan का Match 14 सितंबर को Dubai में, जानें पूरा Schedule
यह Face Authentication फीचर विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए लाभकारी है, जिन्हें अक्सर कमजोर फिंगरप्रिंट्स या गतिशीलता संबंधी समस्याओं के कारण फिंगरप्रिंट-आधारित सत्यापन में कठिनाई होती है।