Aadhaar Card: हमारे देश में Aadhaar Card को लेकर एक बड़ी खबर आई है यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने अब तक 1.17 करोड़ लोगों से ज्यादा आधार नंबर्स को डीएक्टिवेट करदिया है। हालांकि यह कार्रवाई उन आधार कार्ड नंबरों पर की गई है जो व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं है। UIDAI के द्वारा नागरिकों की पहचान को सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की फर्जी को होने से रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं।

क्यों हो रहे हैं Aadhaar Card डीएक्टिवेट?
UIDAI को RGI के द्वारा लगभग 1.55 करोड़ मरे हुए लोगों के रिकॉर्ड मिले हैं इन रिकॉर्ड्स की जांच करके वेरिफिकेशन करने के बाद लगभग 1.17 करोड़ Aadhaar Card को डीएक्टिवेट कर दिया गया है। इसके अलावा करीब 6.7 लाख आधार कार्ड की जांच अभी प्रोसेस में है इस तरह का कदम इसलिए जरूरी था क्योंकि किसी भी मरे हुए व्यक्ति के आधार कार्ड का दुरुपयोग ना किया जा सके।
क्या है UIDAI की नई सुविधा?
UIDAI के द्वारा 9 जून 2025 से एक नई पहल शुरू की गई है जिसके तहत अगर कोई सदस्य अपने परिवार के मरे हुए सदस्य का Aadhaar Card बंद करवाने के लिए आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर Report Death of a Family Member के ऑप्शन का इस्तेमाल करके रिपोर्ट दर्ज करता है तो मृत व्यक्ति का आधार कार्ड बंद हो जाएगा। अभी फिलहाल में ये सुविधा 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में लागू है।
और पढ़ें: बेटियों को बनाए सशक्तकम निवेश में लाखों का रिटर्न
आधार नंबर की सक्रियता कैसे जांचें?
अगर आपको किसी भी तरह का डाउट है कि आपका या आपके कांटेक्ट के किसी व्यक्ति का Aadhaar Card डीएक्टिवेट हो गया है, तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप Aadhaar Card verification से अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं।
UIDAI के द्वारा उठाया गया यह कदम आधार कार्ड के सिस्टम को और भी ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बनता है इससे न केवल फर्जी आधार कार्ड का उपयोग रोका जाएगा बल्कि सरकारी योजना का लाभ सही व्यक्ति को मिलेगा। अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है तो आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर अपडेट करें।