सीधी। एमपी के सीधी में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के तहत पीड़ित युवक जूस के पैसे मांग रहा था। जिस पर एक दर्जन लोगों ने जूस विक्रेताओं पर हमला करते हुए मारपीट किए है। घायल को सीधी के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 मार्च की रात 9 बजे परसिली गांव की है।
यह है मामला
सीधी जिले के मझौली थाने की पुलिस के मुताबिक, पीड़ित शुभम तिवारी गन्ने के रस का ठेला लगाता है। उसकी दुकान पर आकर दो लोगों ने जूस पिया। शुभम ने जब उनसे रुपए मांगे तो वे विवाद करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उस समय मामला शांत करा दिया। दोनों युवक वहां से चले गए। कुछ देर बाद, रोशन सिंह गौड़ सहित 10 से 12 हमलावर आए और धारदार हथियारों से शुभम तिवारी पर हमला कर दिया। घटना से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। मामले पर थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने बताया कि आरोपियों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि मउगंज जिले में एक युवक को आदिवासी परिवार के लोगो ने बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दिए और मामले में कार्रवाई करने पहुची पुलिस पर भी हमला कर दिए थें। अब सीधी में युवक को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आ रहा है।