रीवा में चोरी के संदेह में युवक की सरेआम पिटाई

A youth was beaten up publicly in Rewa on suspicion of theft

A youth was beaten up publicly in Rewa on suspicion of theft: रीवा में चोरी के संदेह में युवक की सरेआम पिटाई का वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में शनिवार रात चोरी के शक में लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक चोरी के इरादे से घर में घुसा था। जबकि, युवक सनी अंसारी का कहना है कि वह कबाड़ उठाने का काम करता है।वहीं स्थानीय निवासी महेश के मुताबिक, आरोपी युवक के साथ एक और व्यक्ति राहुल भी था, जो मौके से फरार हो गया।

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस दोनों पक्षों को सुनकर आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *