रीवा में रानी तालाब मंदिर दर्शन के लिए गई युवती का शव बीहर नदी में मिला, हत्या की आशंका

Rani Talab temple in Rewa

A young woman who went to visit the Rani Talab temple in Rewa was murdered: रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 28 सितंबर को रानी तालाब मंदिर दर्शन के लिए गई 19 वर्षीय युवती ज्योति गुप्ता के लापता होने के दो दिन बाद उसका शव बीहर नदी में तैरता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी चिकित्सालय में रखवाया, जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त ज्योति गुप्ता के रूप में की।

इसे भी पढ़ें : Sidhi News: 15 साल पुराने पैसे के विवाद में भाई ने भाई को पीटा, एक की हालत गंभीर रूप से घायल

परिजनों के अनुसार, ज्योति 28 सितंबर को शाम 7 बजे अपने भाई के साथ मंदिर दर्शन के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। आसपास तलाशने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तो परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दो दिन बाद, 30 सितंबर को शहर से 15 किलोमीटर दूर बीहर नदी के पास एक गांव के निकट उसका शव मिला।

परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और एक संदिग्ध का नाम भी पुलिस को बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *