Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बहन की शादी का निमंत्रण देने निकले युवक की मौत

bhai ka accident

bhai ka accident

A young man who went out to invite his sister for her wedding died in Rewa: रीवा में बहन की शादी का निमंत्रण देने निकले युवक की सड़क हादसे पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक नीलेश साकेत निवासी ग्राम पोड़ी अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने ग्राम बक्छेरा नया गांव गया हुआ था। जहां से रात्रि 3 बजे बाइक से वापस लौट रहा था।

बताया जा रहा है कि मृतक नीलेश की बहन की शादी 14 तारीख को है, उसका निमंत्रण बांटने के लिए वह रात में निकला था, लेकिन रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। बताया गया है कि सलैया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे नीलेश सड़क पर दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। देर रात घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल में रखा दिया है और अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version